सिवान: जिले में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक दारौंदा थाना क्षेत्र के रैनी गांव में एक युवती की हत्या उसके घर में ही की गई है. युवती का शव मकान के छत से बरामद किया गया. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. घटना के बारे में परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. हालांकी स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है. घटना कब और कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.