सिवान: बिहार के सिवान में डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई. पीड़िता की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. मामला आंदर थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में बताया जाता है की आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर में स्थित आदर्श चिकित्सा केन्द्र नामक अस्पताल में भवराजपुर गांव के निवासी सुमन राम ने अपनी पत्नी मालती देवी के बच्चेदानी का बीते 13 फरवरी को ऑपरेशन कराया था.
ये भी पढ़ें- नवादा: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत : मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन डॉक्टर अजीत कुमार के द्वारा किया गया था. बताया जाता है की ऑपरेशन के दो दिन बाद पीड़ित महिला के पेट में अचानक काफी तेज दर्द की शिकायत हुई तो दोबारा अस्पताल लाया गया जिसके बाद डॉक्टर अजीत कुमार ने सिवान रेफर कर दिया. सिवान के डॉक्टरों ने महिला की नाजुक हालत देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार लगातार 12 दिन तक इलाज करने के बाद महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने किया सड़क जाम : परिजनों ने कहा कि- "महिला का गलत ऑपरेशन करने के साथ ही काफी इंफेक्शन हो जाने की वजह से इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई." गुस्साए ग्रामीणों ने शव पहुंचते ही बीच सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और आगजनी की जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस पूरे मामले पर आंदर थाना प्रभारी कुमार वैभव ने बताया कि गोरखपुर में महिला की मौत हुई है. शव को आंदर में लाकर के सड़क को जाम किया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस : पीड़ित परिजनों की तरफ से आवेदन दिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि आंदर में डॉक्टर की लापरवाही से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी ऐसे कई मामले आते रहे हैं लेकिन डॉक्टर नहीं जानने के बाद भी ऑपरेशन कर मरीजों की जान से खेल रहे हैं.