सिवान: कठिनाइयां कितनी भी हो, पर जब लक्ष्य को पाने की चाहत हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको आपके मंजिल तक पहुंचने से रोक नहीं सकती.हमारे समाज में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक चुनौतियों का सामना करते हुए लोग सफलता की कहानी लिख चुके हैं. इसमें से ही एक हैं सिवान जिले के रामपुर के एक छोटे से गांव में रहने वाला कृष्णा गरीबी से निकलकर आज इंजीनियर बन साबित कर दिया है कि मेहनत के बदौलत कुछ भी असंभव नहीं.
कृष्णा ने बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना देखा था पर गरीब परिवार में जन्म लेने पर उसका सपना टूटा दिख रहा था. बड़े होने पर अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से की और इसके बाद गांव के ही एक स्कूल से 8वीं तक की पढ़ाई की.वीएम उच्च विद्यालय से 84% अंक के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास की.यही से इस युवक की ज़िंदगी ने करवट बदली. बगल के गांव के समाजसेवी मुन्ना चौधरी का साथ मिला युवक ने अपनी सारी कहानी समाजसेवी से कही. फिर क्या था युवक की प्रतिभा देख समाजसेवी ने कृष्णा की मदद की और उसे खाने,पढ़ने के लिए आर्थिक मदद दी. कृष्णा को पहले पटना में फिर दिल्ली भेज उसे इस काबिल बना दिया.
समाजसेवी को धन्यवाद कह रहे माता-पिता
बिहार इंजीनियरिंग के माध्यम से कृष्णा ने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया व इंजीनियर बन गांव का नाम रौशन किया. वहीं जब इस सम्बंध में उसकी मां से पूछा गया तो उनकी आंख भर आईं और उन्होंने कहा कि मेरा बेटा बहुत पढ़ने में तेज था बोलता था अगर मुझे पढ़ने के लिए पैसे नहीं मिले तो खुदखुशी कर लूंगा. मैं धन्यवाद दूंगी समाजसेवी और हमारे बच्चे के लिए भगवान बनकर आये मुन्ना चौधरी का जिन्होंने मेरे पूरा पुस्त ही बदल दिया आज मेरा बेटा सिक्किम में है हमें उसपर गर्व है.
कर रहा है यूपीएससी की तैयारी
वहीं जब समाजसेवी मुन्ना चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लड़का काफी प्रतिभावान था, बस मैंने जरा सी मदद कर दी. वो अभी नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा है. हमें उम्मीद है यूपीएससी निकालकर हमारे जिले का नाम रौशन करेगा.