सिवान: बिहार में पुलिस के ऊपर लगातार बदनामी के तमगे बढ़ रहे हैं. कभी रिश्वत लेते, कभी गाली-गलौज करते, तो कभी वर्दी का रौब झाड़ते और कभी दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में यूपी के सिवान पुलिस के होमगार्ड जवान का एक वीडियो (Viral Video In Siwan) सामने आया है, जिसने एक बार फिर बदनामी का तमगा बढ़ाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: सहरसा में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
जमीन विवाद को लेकर मारपीट: बताया जाता है कि बुधवार दोपहर सिवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में जमीन विवाद (Land Dispute In Siwan) को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद लाठी-डंडे निकल पड़े. किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक काफी देर तक कट्टा लेकर इधर-उधर गुस्से में घूम रहा रहा है. किसी के हाथ में तलवार तो किसी के हाथ में ईंट है.
देसी कट्टा लहराने का वीडियो हुआ वायरल: बताया जाता है कि वीडियो में जो युवक दिख रहा है, उसकी पहचान होमगार्ड जवान सुमन यादव के रूप में की गई है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा कि दुरौंधा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के मखदुमपुर गांव का यह वीडियो है. जिसमें सुमन यादव नाम का एक युवक जमीन विवाद में कट्टा लेकर लोगों को धमकाता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में उसके साथ कुछ और लोग भी है.
वायरल वीडियो जांच में जुटी पुलिस: हालांकि पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद में वो कैसे शामिल है यह पता नहीं चल पाया है. इस मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, वीडियो देखने के बाद जांच की जाएगी. अगर होमगार्ड का जवान इस वीडियो में होगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राज्य में जमीन विवाद में 60 फीसदी से ज्यादा हत्याएं: बिहार में जमीन विवाद (Bihar Land Dispute Cases) को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Govt) लगातार कार्रवाई में जुटी है. राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा हत्याएं जमीन विवाद में होती हैं. ऐसे में अगर जमीन के सर्वे का काम पूरा होगा तो इससे जुड़े विवाद के मामले काफी कम हो जाएंगे. जमीन विवाद के निपटारे और इसकी संख्या कम करने को लेकर जिलाधिकारी से लेकर थाने के स्तर तक लगातार बैठकें की जा रही हैं.
बिहार में क्राइम के बढ़ते ग्राफ के पीछे जमीन विवाद: नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की आबादी ज्यादा है और क्षेत्रफल कम है. इस कारण यहां की परिस्थिति देश के दूसरे राज्यों से अलग है. इसी वजह से जमीन को लेकर लोगों के बीच ज्यादा विवाद होता है. और यही राज्य में क्राइम का प्रमुख कारण है.
ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: आरा में शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा, शिक्षक और युवक के बीच जमकर मारपीट
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP