ETV Bharat / state

सिवान: छठे दिन भी अनशन पर बैठे रहे ग्रामीण, बोले- हमारी सुधि लेने नहीं आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी

सिवान जिले के चनपटिया जैंतिया पंचायत के तुलाराम घाट पर गुरुवार को छठे दिन भी सिकरहना कटाव मुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों और समाजसेवियों का धरना जारी रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारी सुधि लेने जनप्रतिनिधि और अधिकारी कभी नहीं आए.

etv bharat
छठे दिन भी अनशन पर बैठे रहे ग्रामीण.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:37 PM IST

सिवान: जिले के सिकरहना नदी के लगातार कटाव से परेशान लोगों ने छठे दिन भी धरना स्थल पर बैठे रहे. धरने को संबोधित करते हुए नौतन के पूर्व विधायक रावे कांत दुबे ने कहा कि आसपास के कई प्रभावित गांवों के लोगों के समाधान के लिए यदि युद्धस्तर पर कार्य शुरू नहीं हो सका तो हम ग्रामीणों के साथ लगातार अनशन पर बैठे रहेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरने के लिए भी तैयार रहूंगा.

सिकरहना नदी का लगातार बढ़ रहा है कटाव
मुखिया प्रतिनिधि सह कटाव संघर्ष समिति के संरक्षक कुदुस कुरैशी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण सिकरहना नदी के कटाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे तुलाराम घाट, चिकपट्टी, नुनीयवा टोला, हरिहरपुर, सिसवनिया, पिपरा आदि जगहों के लोग हर साल बाढ़ के समय परेशान होते हैं.

आश्वासन देकर चले जाते हैं अधिकारी
जनप्रतिनिधि और अधिकारी सिर्फ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना कर ग्रामीणों को आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी धरना तब तक जारी रहेगी जबतक कोई जनप्रतिनिधि और अधिकारी हमारी मांगों को पूरा करने के लिए कार्य की शुरुआत न कर दें. अगर कटाव स्थल पर प्रशासन द्वारा बांध या ठोकर का निर्माण करा दिया जाए तो कटाव रुक जाएगा और कई गांवों के लोग सुरक्षित बच जाएंगे.

सिवान: जिले के सिकरहना नदी के लगातार कटाव से परेशान लोगों ने छठे दिन भी धरना स्थल पर बैठे रहे. धरने को संबोधित करते हुए नौतन के पूर्व विधायक रावे कांत दुबे ने कहा कि आसपास के कई प्रभावित गांवों के लोगों के समाधान के लिए यदि युद्धस्तर पर कार्य शुरू नहीं हो सका तो हम ग्रामीणों के साथ लगातार अनशन पर बैठे रहेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरने के लिए भी तैयार रहूंगा.

सिकरहना नदी का लगातार बढ़ रहा है कटाव
मुखिया प्रतिनिधि सह कटाव संघर्ष समिति के संरक्षक कुदुस कुरैशी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण सिकरहना नदी के कटाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे तुलाराम घाट, चिकपट्टी, नुनीयवा टोला, हरिहरपुर, सिसवनिया, पिपरा आदि जगहों के लोग हर साल बाढ़ के समय परेशान होते हैं.

आश्वासन देकर चले जाते हैं अधिकारी
जनप्रतिनिधि और अधिकारी सिर्फ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना कर ग्रामीणों को आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी धरना तब तक जारी रहेगी जबतक कोई जनप्रतिनिधि और अधिकारी हमारी मांगों को पूरा करने के लिए कार्य की शुरुआत न कर दें. अगर कटाव स्थल पर प्रशासन द्वारा बांध या ठोकर का निर्माण करा दिया जाए तो कटाव रुक जाएगा और कई गांवों के लोग सुरक्षित बच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.