सिवान: महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया जागीर गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़कर चाकूबाजी में तब्दील हो गई. जिसमें दो युवकों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं एक युवक को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः यूपी-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा- कर रहा हूं बक्सर DM के आदेश का इंतजार
मछली मारने को लेकर हुआ विवाद
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कापिया जागीर गांव स्थित पोखरा में श्यामबहादुर महतो का पुत्र धर्मेंद्र कुमार और दीपक कुमार मछली मार रहे थे. तभी बगल के गांव बाल बंगरा के कुछ युवक आकर इन लोगों का मछली जबरदस्ती छीनने लगे. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गई. विवाद बढ़कर चाकूबाजी में तब्दील हो गई. जिसमें चाकू लगने से धर्मेंद्र कुमार और दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ेंः 'आज पप्पू यादव जेल जा रहा है... लालू जी तेजस्वी को सड़क पर उतारिए... JAP आपके साथ है'
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट और चाकूबाजी की घटना के बारे में बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस कारण अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.