ETV Bharat / state

सिवानः सगी चाची ने ढाई वर्ष के मासूम की गला दबाकर की हत्या, पुलिस कर रही पूछताछ - सिवान में हत्या

दरौली थाना क्षेत्र के गोपालपुर में ढाई साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप बच्चे की सगी चाची पर लगा है. बताया जाता है कि आरोपी महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

Siwan
Siwan
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:53 PM IST

सिवानः दरौली थाना क्षेत्र के गोपालपुर में ढाई साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप बच्चे की सगी चाची पर लगा है. बताया जाता है कि आरोपी महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मिली जानकारी के अनुसार बजरंगी सिंह का ढाई वर्ष का पुत्र अपने दरवाजे पर खेल रहा था. घर के सारे लोग अपने अपने काम में लगे थे. परिजनों के अनुसार इसी बीच बच्चे की उसकी चाची उठाकर छत पर ले गई और गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद शव काे झाड़ियों में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में अपराधियों ने मार्बल व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

पुलिस कर रही जांचः घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के लोग मासूम बच्चे को ढूंढते हुए मकान के पीछे पहुंचे. तब उनकी नजर मृत बच्चे पर पड़ी. शव देखकर वहां चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. लोगों ने बताया कि हत्या की आरोपी महिला एक दिन पूर्व घर से लाखों के जेवरात लेकर भाग रही थी.

महिला हिरासत मेंः घर वालों ने उसे भागते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद फैसला हुआ कि दिमागी संतुलन ठीक नही हैं इसलिए इसे घर में ही बन्द कर रखिये. तभी जब घर पर सारे लोग काम में लगे थे, तब आरोपी महिला रूम से निकली और बच्चे को उठाकर छत पर ले गयीं. पूरे मामले पर दरौली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में महिला को हिरासत में लिया गया है. जांच की जा रही है.

सिवानः दरौली थाना क्षेत्र के गोपालपुर में ढाई साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप बच्चे की सगी चाची पर लगा है. बताया जाता है कि आरोपी महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मिली जानकारी के अनुसार बजरंगी सिंह का ढाई वर्ष का पुत्र अपने दरवाजे पर खेल रहा था. घर के सारे लोग अपने अपने काम में लगे थे. परिजनों के अनुसार इसी बीच बच्चे की उसकी चाची उठाकर छत पर ले गई और गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद शव काे झाड़ियों में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में अपराधियों ने मार्बल व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

पुलिस कर रही जांचः घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के लोग मासूम बच्चे को ढूंढते हुए मकान के पीछे पहुंचे. तब उनकी नजर मृत बच्चे पर पड़ी. शव देखकर वहां चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. लोगों ने बताया कि हत्या की आरोपी महिला एक दिन पूर्व घर से लाखों के जेवरात लेकर भाग रही थी.

महिला हिरासत मेंः घर वालों ने उसे भागते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद फैसला हुआ कि दिमागी संतुलन ठीक नही हैं इसलिए इसे घर में ही बन्द कर रखिये. तभी जब घर पर सारे लोग काम में लगे थे, तब आरोपी महिला रूम से निकली और बच्चे को उठाकर छत पर ले गयीं. पूरे मामले पर दरौली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में महिला को हिरासत में लिया गया है. जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.