ETV Bharat / state

सिवानः परीक्षा देने जा रहे छात्र की बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल - सड़क दुर्घटना में छात्र घायल

सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मिल के समीप इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे एक छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 12:59 PM IST

सिवानः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मिल के पास परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से एक छात्र की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने छात्र की हालत नाजुक बतायी है. वहीं सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी.

परीक्षा देने जा रहे थे छात्र

जानकारी के मुताबिक, मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर निवासी सुनील राजभर और चंदन राजभर बाइक से बीएम हाईस्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने सिवान जा रहे थे. इस दौरान कोहरे के कारण सुता फैक्ट्री मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में सुनील की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चंदन गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी और घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाये. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में दो युवक और नीलगाय की मौत
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया-बुझाया तो इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सड़क जाम को खत्म कर दिया.

सिवानः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मिल के पास परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से एक छात्र की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने छात्र की हालत नाजुक बतायी है. वहीं सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी.

परीक्षा देने जा रहे थे छात्र

जानकारी के मुताबिक, मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर निवासी सुनील राजभर और चंदन राजभर बाइक से बीएम हाईस्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने सिवान जा रहे थे. इस दौरान कोहरे के कारण सुता फैक्ट्री मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में सुनील की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चंदन गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी और घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाये. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में दो युवक और नीलगाय की मौत
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया-बुझाया तो इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सड़क जाम को खत्म कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.