सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड में पोषण वाटिका और हमारा स्वास्थ्य विषय पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कृषि विज्ञान के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन ने किया. इस मौके पर और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कई विषयों पर की गई चर्चा
इस पोषण सप्ताह के अंतर्गत किस तरह से पोषण वाटिका लगाकर सालों भर किस तरह से ताजे फल और सब्जी खा सकते हैं. इस पर चर्चा की गई. वहीं इस दौरान अपने बच्चों का, अपने और अपने परिवार को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं. इसकी जानकारी भी शिविर में दी गई. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका के साथ-साथ पर्यवेक्षकों ने भी भाग लिया.
प्रशिक्षण में आए लोगों को किया गया प्रशिक्षित
इस मौके पर कृषि विज्ञान की तरफ से कई कृषि वैज्ञानिकों ने अपने-अपने तरीके से प्रशिक्षण में आए लोगों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण में पौधे को किस तरह लगाना है और किस दिशा से लगाना है. इसकी भी जानकारी दी गई.
वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खेती पर भी जोड़ दिया गया और साथ ही साथ घर में किस तरह से कीटनाशक बनाएं. इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण शिविर में दिया गया. प्रशिक्षण के बाद वहां प्रशिक्षित पाए लोग अपने आस-पास के लोगों को भी इन सब विषयों की जानकारी दें. इसकी भी अपील की गई.