सिवानः बिहार के सिवान में लूट मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 11 हजार रुपए के साथ हथियार बरामद किया गया है. मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोड़ा मठिया गांव में स्थित ग्रामीण बैंक के सीएसपी की है, जहां 18 अप्रैल को 46 हजार रुपए की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर छापेमारी कर कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ेंः Nalanda Murder: जमीन विवाद में पोते ने दादा को गोलियों से भूना, बचाने के लिए आई नातिन भी घायल
सारण का रहने वाला है अपराधीः अपराधियों की पहचान मणि भूषण सिंह, पिता मणिकांत सिंह जो सारन का रहने वाला है. दूसरा अपराधी बाबूलाल मांझी का पुत्र विक्रम कुमार जो जनता बाजार जिला सारण का रहने वाला है. तीसरा अपराधी सुधीर सिंह का पुत्र अनुराग सिंह के रूप में हुई है. इसकी जानकारी सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि लूट मामले में तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी, इसी अंतराल में कार्रवाई की गई है. जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोली, एक मैगजीन और घटना में इस्तेमाल बाइक, एक टी-शर्ट, गमछा, चाकू और लूटी गई रकम में से 11 हजार नकद बरामद हुआ है.
अपराधियों पर पहले से कई मामले दर्जः एसपी ने जानकारी दी कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले जिसको 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर पहले से भी अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. मणि भूषण सिंह जिस पर साजिदपुर थाने में 165/21 धारा 25 1b एव 26/35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हैं. अनुराग सिंह पर आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है.
"18 अप्रैल को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोड़ा मठिया गांव में स्थित ग्रामीण बैंक के सीएसपी से 46 हजार रुपए की लूट हुई थी. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी अंतराल में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से नकद रुपए के साथ हथियार बरामद किया गया है." -शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान