सिवान: जिले में गुरुवार के दिन आकाशीय बिजली गिरने से सिवान के अलग-अलग प्रखंडों में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें सिवान सदर प्रखंड में एक व्यक्ति, हुसैनगंज में दो, हसनपुरा और बड़हरिया से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये दिए.
बिजली गिरने से पहले मिल जाएगी सूचना
सिवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि बिहार सरकार के तरफ से अब एक लिंक दिया गया है. जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से 20 मिनट पहले इसकी सूचना मिल जाएगी. संभावित स्थान पर गिरने से पहले वहां बीडीओ और स्थानीय मुखिया के सहयोग से लोगों को संभावित स्थान से हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि बड़ी अनहोनी से जिलेवासियों को बचाया जा सके.
क्विक एक्शन टीम का हुआ गठन
डीएम अमित कुमार पांडेय का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से 20 मिनट पहले लिंक के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद खेतों में काम कर रहे लोगों को बचाने के लिए क्विक एक्शन टीम बनाया गया है. जो लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम करेगी.