सिवानः बिहार में कानून व्यवस्था काे लेकर महागठबंधन और भाजपा के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस बीच सिवान जिले में चाेराें ने बीजेपी विधायक के घर पर चाेरी कर ली (theft at house of Kumhrar MLA Arun Kumar Sinha). पीड़ित विधायक का नाम अरुण कुमार सिन्हा है. वे पटना कुम्हरार से विधायक हैं. बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा का पैतृक गांव सिवान जिले के श्रीनगर मुहल्ले में है.
इसे भी पढ़ेंः सीवान में बीच राेड पर पुलिसवालाें के सामने शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, काबू करने में छूटे पसीने
घर में सो रहे थे विधायकः 10 सितंबर शनिवार की रात में विधायक के निर्माणाधीन मकान में साे रहे थे तभी चोर घुस आया. उनका पर्स, आधार कार्ड व कुछ अन्य कागजात चोरी कर फरार हो गया. MLA अरुण कुमार सिन्हा ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इधर लाेगाें का कहना है कि सत्ता से हटते ही बीजेपी विधायक के घर चोरों के निशाने पर आ गया.
विधायक ने थाने में दिया आवेदनः कुम्हरार के BJP विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने थाने में दिए गए आवेदन में लिखा है कि वे अपने निर्माणाधीन मकान श्रीनगर स्थित राजशाही उत्सव हॉल में शनिवार की रात सोये थे. तभी रात दो बजे के करीब चोर घुस आया. मेरे सहयोगी ने देखा तो हल्ला किया. जिसके बाद चोर भाग गया. मेरा पर्स, उसमे रखे तकरीबन 7020 रुपये कैश, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र और मोबाइल गायब है.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर राेक लगाने के लिए बिहार पुलिस कर रही ये पहल, जुलाई तक 25304 को दिलायी सजा
चोरी के बाद से विधायक व उनका परिवार डरा सहमा है. बता दें कि बीजेपी के नेता राज्य में कानून व्यवस्था के खराब हाेने की दुहाई देते हैं. ऐसे में भाजपा विधायक के घर चाेरी हाेने के बाद उन्हें बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया. भाजपा विधायक के घर चोरी होने की सूचना पर जिले के पुलिस पदाधिकारी भी चिंतित हैं.