सिवानः बिहार के सिवान जिले में परिवार से नाराज छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी (Student Commits Suicide In Siwan) कर ली. मामला सिवान जीरादेई रेलखंड के बीच आंदर ढाला के समीप का है, जहां युवक का ट्रेन से कटा हुआ शव पड़ा हुआ था. मृत युवक की पहचान सिवान जिले के आसांव थाना क्षेत्र के देहुरा निवासी होमगार्ड के जवान राधेश्याम दुबे का पुत्र अश्वनी दुबे उर्फ दंगा दुबे के रूप में की गई है. वर्तमान में युवक सिवान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Siwan Muffasil Police Station) के खुरमाबाद में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था.
ये भी पढ़ें- गया में महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पंचायती अखाड़ा टीओपी में थी तैनात
"ट्रेन से कटा युवक का शव बरामद हुआ है. किस ट्रेन से काटकर युवक की मृत्यु हुई है. ये स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. बताया जाता है कि मृतक अश्वनी दुबे उर्फ दंगा दुबे दो भाई था. वो शहर के डीएवी कॉलेज से बीकॉम का छात्र था. मृतक के पिता राधेश्याम दुबे जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं. युवक के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है."- सुधीर कुमार, जीआरपी प्रभारी
मंगलवार शाम घर से निकला थाः बताया जाता है कि अश्वनी दुबे उर्फ दंगा दुबे मंगलवार की शाम अपने घर से नाराज होकर निकल गया. इसके बाद उसने अपना मोबाइल अपने एक दोस्त को दे दिया और कहा कि वो कुछ देर में आता है. लेकिन जब काफी देर तक वो वापस नही आया तो परिजनों ने उसके नंबर पर कॉल किया. दोस्त ने बताया कि मोबाइल उसके पास है लेकिन वो उसके पास नहीं है.
देर शाम से परिजन कर रहे थे तालाशः परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन रात में उसका कुछ पता नहीं चल पाया. मृतक के पिता राधेश्याम दुबे ने बताया की सुबह वे लोग स्टेशन की तरफ उसे खोजने पहुंचे तब उन्हें ट्रेन से कटा एक शव मिलने की जानकारी हुई. जब शव देखा तब अपने बेटे की पहचान की. दंगा दुबे का सर धड़ से अलग हो चुका था. घटना के बाद सिवान जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं.
ये भी पढ़ें- मुंगेर में छात्र ने की खुदकुशी, पॉलिटेक्निक में असफल होने के बाद से डिप्रेशन में था युवक