सिवान: महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के मालवीय चौक पर एक चिकेन दुकान पर दो गुटों के बीच झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से पथराव किया गया. इससे कुछ देर के लिए चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि मालवीय चौक स्थित एक चिकेन शॉप पर एक व्यक्ति चिकेन खरीदने आया था. चिकेन के मोल-भाव को लेकर दुकानदार और खरीदार के बीच बहस हो गई. इसके बाद खरीदार चिकन दुकानदार को देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चला गया. करीब एक घंटे के बाद अपने साथ एक दर्जन भर लोगों को लेकर चिकेन दुकान पर पहुंचा और हमला बोल दिया. इसके बाद से दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर पथराव हुआ.
ये भी पढ़ें: होली में डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई, हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष और नगर थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. इससे मालवीय चौक समेत आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.