सिवान: देश में डाक विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए दूरसंचार विभाग ने आधुनिकीकरण और डिजिटाइजेशन जैसे कई कदम उठाये हैं. इन सब के बावजूद डाकर घरों की स्थिति नहीं सुधर रही है. जिले के स्टेशन रोड उप डाकघर में स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री जैसे बेहद महत्वपूर्ण कार्य नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
लोगों को हो रही परेशानी
डाकघर में स्पीड पोस्ट नहीं होने के कारण रक्षाबंधन के त्यौहार पर दूर दराज राखी भेजने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर के कर्मचारी उन्हें मेन ब्रांच पोस्ट ऑफिस जाकर स्पीड पोस्ट करने की सलाह देते हैं. वहीं, इस क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री नहीं होने के कारण कई नौकरियों के लिए लेटर भेजने में भी उन्हें काफी परेशानी होती है.
विभाग की तरफ से नहीं हुई कार्रवाई
डाकघर के एक कर्मचारी ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री नहीं हो रही है. इसके लिए विभाग को सूचित किया गया है. लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
रक्षाबंधन को लेकर कर्मचारियों को सख्त हिदायत
डाक अधीक्षक बी. प्रसाद का कहना है कि कुछ जगहों पर नेटवर्क बाधित होने के कारण परेशानी हुई थी. जिसे विभाग के इंजीनियर से बात कर ठीक करवाया जा रहा है. जितने भी सिस्टम बंद पड़े थे, उन्हें चालू करवा दिया गया है. वर्तमान में एक दो पोस्ट ऑफिस को छोड़कर सभी सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं. रक्षाबंधन को लेकर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. वहीं, अगर कोई कर्मचारी स्पीड पोस्ट करने में अनाकानी करता है तो ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.