ETV Bharat / state

हिना शहाब के सवाल पर भड़के अवध बिहारी, बोले- 'उनको पार्टी से कोई नहीं निकाला है' - Speaker Avadh Bihari Chaudhary got angry

हिना शहाब पिछले कुछ समय से आरजेडी से नाराज चल रही हैं. जब स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ( Awadh Bihari Choudhary On Hina Shahab) से इसे लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि हिना शहाब आरजेडी में हैं. आरजेडी का दरवाजा सबके लिए खुला है. हम कभी किसी को अपमानित नहीं करते हैं. पढ़ें.

Awadh Bihari Choudhary On Hina Shahab
Awadh Bihari Choudhary On Hina Shahab
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 12:55 PM IST

सिवान: बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ( Speaker Awadh Bihari Choudhary ) से जब पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ( Shahabuddin Wife Hina Shahab) को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क (Speaker Avadh Bihari Chaudhary Got Angry) गए. स्पीकर से पत्रकारों ने पूछा कि हिना शहाब ने आरजेडी छोड़ दी है तो उन्होंने गुस्से में कहा यही सवाल पूछ रहे हैं. हिना शहाब आरजेडी में हैं. हिना शहाब को क्या किसी ने पार्टी से निकाला है.

पढ़ें- शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने RJD छोड़ी, बोलीं- 'मैं अभी किसी भी दल में नहीं'

बोले स्पीकर- ' RJD में हैं हिना शहाब': सिवान में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा. सरकार जनता से किया वादा जल्द पूरा करेगी. जल्द ही नौकरी भी देने की प्रक्रिया शुरू होगी. जब पत्रकारों ने स्पीकर से पूछा कि हिना शहाब को कैसे पार्टी मनाएगी तो इसपर उन्होंने कहा कि हिना शहाब आरजेडी में हैं. उनको कोई पार्टी से निकाला नहीं है. लालू तेजस्वी सभी का सम्मान करते हैं.

"हिना जी आरजेडी में हैं. उनको कोई पार्टी से नहीं निकाला है. सब लोग एक हैं. जो आरजेडी में आना चाहते हैं आ सकते हैं. हम सभी को सम्मान देते हैं. मजबूत संगठन बनाकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी."- अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधानसभा स्पीकर

हिना शहाब ने दिया था बयान: 26 जून को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने हम अभी किसी पार्टी में नहीं है, बयान देकर बिहार में सियासी भूचाल ला दिया था. जिससे उनकी राजद छोड़ने की अटकलों को और मजबूती मिलती दिख रही थी. जब से लालू परिवार के द्वारा हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजा गया, उस समय से लोग कयास लगा रहे हैं कि हिना शहाब अब राजद को बाय-बाय करेंगी. हिना शहाब ने बताया कि अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. इसके बाद से सिवान से लेकर पटना तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच हुआ है.

समर्थकों ने की थी हिना को राज्यसभा भेजने की मांगः सन 1996 से लेकर लगातार 2009 तक यानी चार बार सांसद रहे. लेकिन अब उन्हीं की पत्नी को राजद दरकिनार करके चल रहा है. आपको बता दें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद जिस तरह लालू परिवार दिल्ली में रहकर 10 मिनट की दूरी तय कर उनकी मिट्टी में शमिल नही हुआ. एक आवाज तक नहीं निकाली. शहाबुद्दीन के समर्थकों का ऐसा मानना है उस वक़्त से लेकर आजतक बीच बीच में तमाम तरह के सवाल उठते रहे. लेकिन माकूल जवाब नहीं मिल सका. आपको बता दें कि हिना शहाब तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ीं लेकिन लगातार तीनों बार हार का सामना करना पड़ा. हिना ने कभी भी राज्यसभा जाने की बात पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं की, क्योंकि जिस शहाबुद्दीन द्वारा लोगों को टिकट बांटा जाता था, उनकी पत्नी अपना टिकट कैसे मांगती. हालांकि उनके समर्थकों ने हिना को राज्यसभा भेजने को लेकर लगातार मांग की लेकिन लालू परिवार के तरफ से अपनी पुत्री को दोबारा राजयसभा भेज दिया गया.


सिवान: बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ( Speaker Awadh Bihari Choudhary ) से जब पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ( Shahabuddin Wife Hina Shahab) को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क (Speaker Avadh Bihari Chaudhary Got Angry) गए. स्पीकर से पत्रकारों ने पूछा कि हिना शहाब ने आरजेडी छोड़ दी है तो उन्होंने गुस्से में कहा यही सवाल पूछ रहे हैं. हिना शहाब आरजेडी में हैं. हिना शहाब को क्या किसी ने पार्टी से निकाला है.

पढ़ें- शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने RJD छोड़ी, बोलीं- 'मैं अभी किसी भी दल में नहीं'

बोले स्पीकर- ' RJD में हैं हिना शहाब': सिवान में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा. सरकार जनता से किया वादा जल्द पूरा करेगी. जल्द ही नौकरी भी देने की प्रक्रिया शुरू होगी. जब पत्रकारों ने स्पीकर से पूछा कि हिना शहाब को कैसे पार्टी मनाएगी तो इसपर उन्होंने कहा कि हिना शहाब आरजेडी में हैं. उनको कोई पार्टी से निकाला नहीं है. लालू तेजस्वी सभी का सम्मान करते हैं.

"हिना जी आरजेडी में हैं. उनको कोई पार्टी से नहीं निकाला है. सब लोग एक हैं. जो आरजेडी में आना चाहते हैं आ सकते हैं. हम सभी को सम्मान देते हैं. मजबूत संगठन बनाकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी."- अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधानसभा स्पीकर

हिना शहाब ने दिया था बयान: 26 जून को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने हम अभी किसी पार्टी में नहीं है, बयान देकर बिहार में सियासी भूचाल ला दिया था. जिससे उनकी राजद छोड़ने की अटकलों को और मजबूती मिलती दिख रही थी. जब से लालू परिवार के द्वारा हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजा गया, उस समय से लोग कयास लगा रहे हैं कि हिना शहाब अब राजद को बाय-बाय करेंगी. हिना शहाब ने बताया कि अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. इसके बाद से सिवान से लेकर पटना तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच हुआ है.

समर्थकों ने की थी हिना को राज्यसभा भेजने की मांगः सन 1996 से लेकर लगातार 2009 तक यानी चार बार सांसद रहे. लेकिन अब उन्हीं की पत्नी को राजद दरकिनार करके चल रहा है. आपको बता दें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद जिस तरह लालू परिवार दिल्ली में रहकर 10 मिनट की दूरी तय कर उनकी मिट्टी में शमिल नही हुआ. एक आवाज तक नहीं निकाली. शहाबुद्दीन के समर्थकों का ऐसा मानना है उस वक़्त से लेकर आजतक बीच बीच में तमाम तरह के सवाल उठते रहे. लेकिन माकूल जवाब नहीं मिल सका. आपको बता दें कि हिना शहाब तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ीं लेकिन लगातार तीनों बार हार का सामना करना पड़ा. हिना ने कभी भी राज्यसभा जाने की बात पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं की, क्योंकि जिस शहाबुद्दीन द्वारा लोगों को टिकट बांटा जाता था, उनकी पत्नी अपना टिकट कैसे मांगती. हालांकि उनके समर्थकों ने हिना को राज्यसभा भेजने को लेकर लगातार मांग की लेकिन लालू परिवार के तरफ से अपनी पुत्री को दोबारा राजयसभा भेज दिया गया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.