सीवान: जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने सोमवार को रघुनाथपुर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने घंटों तक थाना भवन और जवानों के आवासों का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने थाना के अभिलेखों और पंजीयों की जांच पड़ताल और उसकी प्रगति रिपोर्ट का अवलोक एसपी कार्यालय रीडर संतोष कुमार से करवाया.
जर्जर भवन पर सार्थक कदम उठाने का आश्वासन
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कांड संख्या 8/ 2020 का अवलोकन भी किया. बता दे कि इस कांड में नरहन पंचायत में उस वक्त के रोजगार सेवक अतुल कुमार दत्ता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जिसकी जांच का जिम्मा डीएसपी जितेंद्र कुमार को सौंपी गई. निरीक्षण के दौरान थाना भवन परिसर के अन्य आवासों की जर्जर अवस्था, जलजमाव आदि समस्याओं पर पुलिसकर्मियों ने अपनी चिंता जताई. जिसपर आवश्यक दिशा-निर्देश के बाद सार्थक कदम उठाने का उन्होंने आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:- नगर विकास की बैठक में शामिल हुई श्रेयसी सिंह, कहा- समस्याओं का जल्दी हो समाधान
पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल
निरीक्षण के दौरान थाना के पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान इंसपेक्टर रणधीर कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे.