सिवान: बिहार की बेटी ने कमाल कर दिया है. दरअसल बिहार के सिवान जिले की महिमा चौधरी इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. महिमा चौधरी का एक साथ देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयन (Mahima Chaudhary selected in many prestigious universities of india) हुआ है. जिससे पूरे इलाके में खुशी की लहर है. बताया जा रहा है कि महिमा चौधरी केन्द्रीय विद्यालय सिवान की छात्रा रह चूकी है और शुरुआत से ही पढ़ने में काफी तेज है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः सरकारी स्कूल के सिद्धांत ने किया कमाल, मिलेगा 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड'
कई विश्वविद्यालयों में एक साथ चयनित हुई महिमा: सिवान जिले के कंधवारा निवासी रघुनाथ यादव की पुत्री महिमा चौधरी देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित हुई है. महिमा ने सीयूईटी (common university entrance examination) में 800 नम्बर में 712 अंक प्राप्त किया. जिसके बाद उनका चयन बीएचयू में बीए ऑनर्स और दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के लिए हुआ.
बीए एलएलबी के लिए कई विश्वविद्यालयों में हुआ महिमा का चयन: महिमा चौधरी ने क्लैट (कॉमन लॉ टेस्ट) में पूरे इंडिया में 760 वां रैंक हासिल किया. जिसके बाद उसका चयन एक साथ कई विश्वविद्यालयों में हुआ. महिमा मध्यप्रदेश में बीए एलएलबी, आई आई एम रोहतक में बीए एलएलबी, निरमा विश्वविद्यालय गुजरात, एनएमआईएमएस मुंबई, नेशनल लॉ विश्वविद्यालय जबलपुर, लॉयड लॉ कॉलेज नोएडा, इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में बीए एलएलबी में एक साथ चयनित हुईं है. जिसके बाद पूरे परिवार के साथ-साथ गांव में भी इसकी चर्चा हो रही है.
क्या कहती है महिमा: पढ़ने का अगर जज्बा हो तो कोई आपको रोक नही सकता यह बिलकुल सत्य कर दिखाया है सिवान केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा महिमा चौधरी ने. देश के कई बड़े विश्वविद्यालय में चयनित होने के बाद महिमा ने कामयाबी का श्रेय अपने कठिन परिश्रम के साथ साथ अपने माता-पिता को दिया. महिमा अपने बड़े भाई दीपक कुमार जो की पेशे से एक डॉक्टर है, उनके मार्गदर्शन में तैयारी करती थी. वहीं महिमा चौधरी की बड़ी बहन गरिमा चौधरी ने बताया कि महिमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय को पहली प्राथमिकता देते हुए वहां एडमिशन लेने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के लाल का कमाल: UPSC में कटिहार के शुभम ने किया टॉप