ETV Bharat / state

सिवान की बेटी ने यूनीफाइड वर्ल्ड कप साइड फुटबाल खेल में कांस्य पदक जीता, हुआ ग्रैंड वैलकम - खिलाड़ी चंपा कुमारी

सिवान की बेटी चंपा कुमारी ने यूनीफाइड वर्ल्ड कप साइड फुटबाल खेल में कांस्य पदक जीता है. वह मूल रूप से मैरवा प्रखंड के मुरियारी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली है. खिलाड़ी के वापस जिला लौटने पर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर....

सिवान की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन
सिवान की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:37 PM IST

सिवान: यूएसए के डेट्रॉयट में यूनिफाइड वर्ल्ड कप (Unified Cup 2022) का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत की टीम ने साइड फुटबॉल खेल में हिस्सा लिया था. इस टीम में सिवान के मैरवा प्रखंड की एक खिलाड़ी चंपा कुमारी भी शामिल थी. टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पायी. ऐसे में जब सिवान की खिलाड़ी अपने गृहनगर पहुंचीं तो स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और जुलूस के शक्ल में खिलाड़ी के घर तक गए.

यह भी पढ़ें: खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर

खिलाड़ी खुशबू कुमारी ने किया स्वागत: मैरवा रेलवे स्टेशन पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक स्पोर्टस इंचार्ज सलमा खातुन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी (International Player Khusbu Kumari) भी मौजूद थीं. इन लोगों ने भी खिलाड़ी चंपा को उनके कामयाबी के लिए बधाई दी. इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी के संस्थापक ने कहा कि स्पोर्ट्स एकेडमी इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. अब धीरे-धीरे बेटियों के प्रति समाज मे बदलाव दिखने लगा है.

विजेता खिलाड़ी के पति करते हैं मजदूरी: चंपा कुमारी (Player Champa Kumari Won Broze Medal) साधारण परिवार से आती हैं. खिलाड़ी के पिता भगवान सिंह मजदूर का काम करते हैं. माता फुल कुमारी देवी कुमारी एक घरेलू महिला हैं. इन तमाम विपरीत परस्थितियों के बावजूद खिलाड़ी ने स्पेशल ओलंपिक के साइड फुटबॉल टीम में शामिल होकर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. यह प्रतियोगिता यूएसए में 30 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित थी. जिसमे भारतीय टीम में कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

सिवान: यूएसए के डेट्रॉयट में यूनिफाइड वर्ल्ड कप (Unified Cup 2022) का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत की टीम ने साइड फुटबॉल खेल में हिस्सा लिया था. इस टीम में सिवान के मैरवा प्रखंड की एक खिलाड़ी चंपा कुमारी भी शामिल थी. टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पायी. ऐसे में जब सिवान की खिलाड़ी अपने गृहनगर पहुंचीं तो स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और जुलूस के शक्ल में खिलाड़ी के घर तक गए.

यह भी पढ़ें: खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर

खिलाड़ी खुशबू कुमारी ने किया स्वागत: मैरवा रेलवे स्टेशन पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक स्पोर्टस इंचार्ज सलमा खातुन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी (International Player Khusbu Kumari) भी मौजूद थीं. इन लोगों ने भी खिलाड़ी चंपा को उनके कामयाबी के लिए बधाई दी. इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी के संस्थापक ने कहा कि स्पोर्ट्स एकेडमी इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. अब धीरे-धीरे बेटियों के प्रति समाज मे बदलाव दिखने लगा है.

विजेता खिलाड़ी के पति करते हैं मजदूरी: चंपा कुमारी (Player Champa Kumari Won Broze Medal) साधारण परिवार से आती हैं. खिलाड़ी के पिता भगवान सिंह मजदूर का काम करते हैं. माता फुल कुमारी देवी कुमारी एक घरेलू महिला हैं. इन तमाम विपरीत परस्थितियों के बावजूद खिलाड़ी ने स्पेशल ओलंपिक के साइड फुटबॉल टीम में शामिल होकर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. यह प्रतियोगिता यूएसए में 30 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित थी. जिसमे भारतीय टीम में कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.