सिवानः केंद्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में एक रामायण सर्किट का विकास की दिशा में पहल हो रही है. केंद्र सरकार ने अयोध्या से नेपाल के जनकपूर तक 4 लेन वाली श्रीराम जानकी पथ के निर्माण की घोषणा की थी. अब ये सड़क जल्द ही बनती हुई दिख सकती है. अयोध्या से सिवान मशरख होते हुए नेपाल जनकपुर तक बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 70 मीटर होगी.
जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय शनिवार को भारी बारिश में भी डीडीसी सुनील कुमार और एडीएम रमन सहित अन्य अधिकारियो के साथ शीतलपुर इलाके में कई गांवों का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की शुरुआत होगी.
सड़क निर्माण को लेकर लोगों में खुशी
बता दें कि यह सड़क उत्तर प्रदेश और बिहार के गुठनी बॉर्डर से होकर मैरवा होते हुए सिवान सदर में भादा से गुजरेगी और नए बायपास से मिलेगी. वहां से सिवान शीतलपुर सड़क में सारण जिले के मशरक बॉर्डर तक जाएगी. वहां से सड़क नेपाल तक जाएगी. वहीं, सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ होने की सूचना से ही सिवान के लोगों मे खुशी दिख रही है.