ETV Bharat / state

सिवान: DM-SP ने भूमि संबंधित समस्याओं के निष्पादन के लिए की समीक्षा बैठक - सिवान के एसपी अभिनव कुमार

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत प्राथमिकता तय करते हुए भूमि संबंधी मामलों में कम से कम 100 की संख्या में सूची निर्धारित कर बिना विलंब के संपादित करना सुनिश्चित करें. वहीं पुलिस अधीक्षक ने अमीनों के साथ टीम का गठन कर रोस्टरवार भूमि विवाद सम्बंधित मामलों को शीघ्रता से निपटारा करने का सुझाव दिया.

Siwan
Siwan
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:54 AM IST

सिवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से जिला परिषद सभागार में भूमि संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक की. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को होने वाली भूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई हर हाल में थाने में बैठकर निपटाया जाए.

ये भी पढ़ें - सीवान: डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कोरोना मरीजों की स्थिति पर चर्चा

डीएम ने कहा कि यदि एक से अधिक थानों से यह मामले संबंधित हो वैसी स्थिति में सभी जगहों पर समयावधि निर्धारित करते हुए सुनवाई की जाए. साथ ही बैठक की कार्यवाही उसी दिन निर्धारित साइट पर अपलोड किया जाय. उन्होंने वैसे मामले जो स्थानीय स्तर पर निपटारा योग्य नहीं हो उसे अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेषित किया जाय. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत प्राथमिकता तय करते हुए भूमि संबंधी मामलों में कम से कम 100 की संख्या में सूची निर्धारित कर बिना विलंब के संपादित करना सुनिश्चित करें.

Siwan
बैठक में शामिल अधिकारी.


पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने कहा कि आज के दौर में अधिकांशतः आपराधिक घटनाएं के मूल में भूमि विवाद संबंधी मामले एक प्रमुख कारण है. उन्होंने अमीनों के साथ टीम का गठन कर रोस्टरवार भूमि विवाद सम्बंधित मामलों को शीघ्रता से निपटारा करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सही मामलों में धारा 144 के तहत कार्रवाई नहीं करते हुए संबंधित लोगों पर क्रिमिनल वाद संस्थापित करने का निर्देश दिया. इस बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

सिवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से जिला परिषद सभागार में भूमि संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक की. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को होने वाली भूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई हर हाल में थाने में बैठकर निपटाया जाए.

ये भी पढ़ें - सीवान: डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कोरोना मरीजों की स्थिति पर चर्चा

डीएम ने कहा कि यदि एक से अधिक थानों से यह मामले संबंधित हो वैसी स्थिति में सभी जगहों पर समयावधि निर्धारित करते हुए सुनवाई की जाए. साथ ही बैठक की कार्यवाही उसी दिन निर्धारित साइट पर अपलोड किया जाय. उन्होंने वैसे मामले जो स्थानीय स्तर पर निपटारा योग्य नहीं हो उसे अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेषित किया जाय. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत प्राथमिकता तय करते हुए भूमि संबंधी मामलों में कम से कम 100 की संख्या में सूची निर्धारित कर बिना विलंब के संपादित करना सुनिश्चित करें.

Siwan
बैठक में शामिल अधिकारी.


पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने कहा कि आज के दौर में अधिकांशतः आपराधिक घटनाएं के मूल में भूमि विवाद संबंधी मामले एक प्रमुख कारण है. उन्होंने अमीनों के साथ टीम का गठन कर रोस्टरवार भूमि विवाद सम्बंधित मामलों को शीघ्रता से निपटारा करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सही मामलों में धारा 144 के तहत कार्रवाई नहीं करते हुए संबंधित लोगों पर क्रिमिनल वाद संस्थापित करने का निर्देश दिया. इस बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.