सिवान: बिहार के सिवान में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death in suspicious circumstances) ने मामले को उलझा कर रख दिया है. परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए हत्या (Murder for dowry) की गई है. नवविवाहिता के ससुराल पक्ष का कहना है कि करंट लगने से मौत हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2019 में एमएच नहर थाने के टेलकत्थु गांव के चंद्रिका राय की बेटी माधुरी देवी की शादी मन्द्रपाली निवासी कृष्णा राम के बेटे नीरज कुमार राय के साथ धूमधाम से हुई थी. दोनों का 10 माह का बच्चा भी है. माधुरी के परिजनों के अनुसार, हमेशा दहेज की मांग की जाती थी, नहीं देने पर हत्या कर दी गयी है. मौत की सूचना मिलने पर आकर देखा तो माधुरी देवी का शव पड़ा हुआ था और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे.
ये भी पढ़ें :- सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
पति रहता है विदेश, देवर चाहता था अवैध संबंध: मायके वाले माधुरी देवी की मौत दहेज के लिए बता रहे हैं, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. आपको बता दें कि माधुरी का पति नीरज कुमार राम विदेश रह कर रोजी- रोटी कमाता है. घटना के वक्त माधुरी की सास, ननद और देवर घर पर थे, जो अभी घर छोड़कर फरार हैं. गांव में यह भी चर्चा है कि देवर अवैध सम्बन्ध रखना चाहता था जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :- पूर्णिया: संदिग्ध हाल में फंदे से झूलती मिली नवविवाहित की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप