सिवानः कोरोना के कारण पूरे देश में लॉक डाउन 3 लागू है, जो 17 मई तक रहेगा. इस दौरान पूरे देश में यातायात के सभी साधन पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. जिसको लेकर अपने घर से दूर मजदूरी कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूर दराज के मजदूर पैदल ही अपने घर का रास्ता नाप रहे हैं. आलम ये है कि ये मजदूर हाथों में बैग लिए भूखे पेट अपने घर की तरफ पैदल ही चलते जा रहे हैं.
इंदौर से 20 मजदूर पहुंचे सिवान
सिवान के जीरादेई में ऐसे ही 20 मजदूर एक साथ मध्य प्रदेश के खंडवा से चलकर पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि किसी तरह कभी ट्रांसपोर्ट वाहन से, तो कभी पैदल चलकर, नाव से नदी पार करने के बाद यहां पहुंचे. बेतिया जाना है अगर सिवान जिला प्रशासन व्यवस्था करता है तो ठीक है, नहीं तो पैदल ही बेतिया जाएंगे.
बस से भेजे जाएंगे अपने जिले
मजदूरों के जीरादेई पहुंचने के बाद उन्हें स्थानीय प्रशासन की ओर से बने रिसिविंग पॉइंट में रखा गया. जहां उनकी स्कीनिंग और खाने पीने की व्यवस्था की गई. उसके बाद उनसे संबंधित जिला में बस द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई.