सिवान: जिले के रेलवे जंक्शन पर टिकट के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को एक टिकट लेने के लिए 1 घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. अनारक्षित टिकट के लिए सिवान रेलवे जंक्शन पर 6 काउंटर बनाये गए हैं. लेकिन उनमें सिर्फ 2 काउंटर ही खुलते हैं, जिससे यात्रियों की लंबी लाइन लग जाती है.
बेटिकट करनी पड़ती है यात्रा
टिकट के लिए लाइन में खड़े यात्री ने बताया कि 6 काउंटर में से सिर्फ 2 काउंटर खुलने से काफी परेशानी होती है. इसकी वजह से कभी-कभी ट्रेन भी छूट जाती है. वहीं कई बार बिना टिकट के ही यात्रा करनी पड़ती है. साथ ही पाकेटमारों का भी डर बना रहता है.
ये भी पढ़ें: 'शराबबंदी के 2 लाख केस कोर्ट में पेंडिंग, 100 साल में भी नहीं हो पाएगा निपटारा'
कर्मचारियों की है कमी
यात्री ने बताया कि टिकट के लिए लंबी लाइन लगने के कारण पॉकेटमारों को भी इसका फायदा मिलता है. वे भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों का पॉकेट काटकर आसानी से फरार हो जाते है. इस मामले पर सिवान स्टेशन मास्टर रतन कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर कर्मचारियों की कमी है. जिसकी वजह से कम काउंटर खुलते हैं.