सिवानः बिहार के सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब आज पहली बार गिरफ्तार हुए हैं. कुछ ही देर में सिवान से कोर्ट में पेशी होगी. सिवान पुलिस ने कल मंगलवार को उन्हें कोटा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज पुलिस उन्हें सिवान लेकर पहुंचेगी और सीधे कोर्ट में उनकी पेशी कराई जाएगी.
ओसामा शहाब की कोर्ट में पेशी: दरअसल सिवान के पूर्व सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने 151 के तहत गिरफ्तार किया था, जिसमें राजस्थान कोर्ट में पेशी होने के बाद राजस्थान कोर्ट के द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई, ओसामा की राजस्थान में गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही सिवान पुलिस को मिली, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एक टीम गठित कर हुसैनगंज थाना को राजस्थान के कोटा भेज दिया, अब सिवान की हुसैनगंज पुलिस ओसामा को गिरफ्तार कर सिवान ला रही है.
गोलीबारी करने के आरोप में केस दर्जः ओसामा शहाब को कुछ ही देर बाद गोलीबारी के एक मामले में सिवान के सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग के फुलवारी में 42 कट्ठा जमीन को लेकर के गोलीबारी हुई थी, जिसमें जमीन मालिक अभिषेक कुमार उर्फ जिमी के द्वारा ओसामा साहब और उसके करीबी सलमान समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एवं 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हुसैनगंज में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पहली बार ओसामा साहब को गिरफ्तार किया गया है.