सिवान: बिहार के सिवान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित ट्रक ने 7 वर्षीय मासूम को रौंद (Minor girl Died in Road Accident) दिया. जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. वह अपनी बहन के साथ स्कूल से घर लौट रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया और भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करके ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
यह भी पढ़ें: वैशाली में लाइन होटल में घुसा अनियंत्रित हाइवा, 5 लोगों की मौत, कई घायल
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम: जानकारी के अनुसार मामला जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान रघुनाथपुर गांव के निवासी लक्ष्मी यादव की सात वर्षीय पुत्र निप्पु कुमारी के रूप में हुई है. वह अपनी बड़ी बहन निक्की कुमारी के साथ स्कूल से घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क को जाम रखा. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें: नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
दोषी पर कार्रवाई करने की मांग: सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में पुलिस ने सड़क जाम हटाने के लिए ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन वे मुआवजे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. काफी समझाने के बाद ग्रामीणों को सड़क से हटाया गया. वहीं बच्ची की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बच्ची के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.