सिवानः बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को लोगों ने घेर लिया और उनका जमकर विरोध किया. सांसद के सामने ही लोगों के ऊपर खूब कुर्सियां चलीं, आक्रोशित लोगों ने बीजेपी समर्थक और नेताओं की पिटाई कर दी.
सांसद को झेलना पड़ा आक्रोश
दरअसल, सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज और बसन्तपुर प्रखंड के कई गांव बाढ़ से पूरी तरह डूब चुके हैं. लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हैं, इन इलाकों का जायजा लेने के लिए सांसद सिग्रीवाल और कई बीजेपी नेता लकड़ी नबीगंज पहुंचे थे. जहां उन्हें लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा और कुर्सी की चोट भी खानी पड़ी.
मुश्किल से बाल-बाल बचे सांसद
ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि कुर्सी को उठाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर मारने लगे. वीडियो में साफ देखा जा कता है कि किस तरह सांसद का विरोध हो रहा है और कुर्सियां चल रही हैं. हंगामें का यह सिलसिला तकरीबन 1 घण्टे तक चलता रहा. बहुत मुश्किल से सांसद महोदय को वहां से निकाला गया और वह बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: बाढ़ के पानी में डूबे 2 नाव, लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला
दो राजनीतिक समर्थक आपस में भिड़े
घटना के बारे में बताया गया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौड़ा करते हुए महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भाजपा नेता देवेशकांत सिंह अपने समर्थकों के साथ पडौली पंचायत गए थे. जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक किचेन परिसर हरायपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहुंचकर रजिस्टर की मांग की.
इसी बात पर पहले से मौजूद दूसरे दल के लोगों से सांसद समर्थकों के बीच कहा सूनी होने लगी. बात इतनी बढ़ गई की दोनों राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई और मामले ने तूल पकड़ लिया.