सिवानः बिहार के सिवान में सड़क हादसे में दो लोग जख्मी हो गए. घटना जिले के मुफस्सिल थाना के जामसीकरी गांव की बतायी जा रही है, जहां एंबुलेंस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में घायल एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी की पहचान महादेवा थाना क्षेत्र के पोखरा निवासी चन्दू कुमार व मनोज कुमार के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है. दोनों एंबुलेंस में सवार थे.
चालक सहित दो लोग जख्मीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर ट्रक व एम्बुलेंस में टक्कर हो गई है. गनीमत रही कि इसमें कोई मरीज सवार नहीं था. एम्बुलेंस चालक राजू कुमार व चंदू कुमार घायल है. बताया कि मरीज को लेकर गोरखपुर गए थे. वापस आने के दौरान हादसा हो गया. टक्कर अतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े. टक्कर के बाद तीन से चार बार एम्बुलेंस सड़क पर घूमती रह गयी.
चालक की स्थिति गंभीरः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. राजू कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसको बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
"सड़क हादसे की सूचना पर हमलोग पहुंचे हैं. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गलती किसकी है. जांच कर कार्रवाई हो रही है." -अरविंद कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी
पहले भी हो चुका है हादसाः बता दें कि जमसिकरी गांव के समीप हमेशा दुर्घटना होती रहती है. एक वर्ष पहले भी पुलिस गश्ती जीप की भयंकर टक्कर हुई थी. इस घटना में एक दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसके बाद भी परिवहन व पथ निर्माण विभाग के द्वारा जांच नहीं की जा रही है कि आखिर यहां हादसे क्यों हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग को बोर्ड लगा देना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः
Road Accident In Siwan: सिवान में तीन युवकों को डंपर ने कुचला, मौके पर सभी मौत
सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत
सिवान कचहरी स्टेशन के केबिन पर बड़ा हादसा टला, गेटमैन की सूझबूझ से टला हादसा