सिवान: जिले में 24 घंटे के अंदर दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मुखिया को गोलियों से भून डाला गया. वहीं रात के अंधेरे में यूपी के एक रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. साथ ही अपराधी मौके से उनकी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गए.
बताया जाता है कि रविवार की रात गुठनी थाना क्षेत्र के भठई गांव के समीप अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड दारोगा की गोली मार दी. गोली लगने से गोरख प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद उन्हें सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हत्या की वजह लूट बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड दारोगा थे गोरख प्रसाद
गोरख प्रसाद जीआरपी से रिटायर्ड दारोगा थे और सलेमपुर के तिलौली सोनाहक गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही जीरादेई विधानसभा के निर्दलीय प्रत्यासी श्रीनिवास यादव सदर अस्पताल पहुचें. जिसके बाद सदर एसडीपीओ सडीपीओ जितेंद्र पांडेय को इस घटना की जानकारी दी और और प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
ये भी पढ़ें - सिवान : मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे दारोगा
गोरख प्रसाद नौतन थाना क्षेत्र के अगौता गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. रात में खाना खाने के बाद अपने गांव लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उनकी बोलेरो गाड़ी को ओवरटेक कर लूट का प्रयास किया. इस दौरान गोरख प्रसाद ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बता दें कि रविवार को ही दरौंदा थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला था.