ETV Bharat / state

रईस खान ने कहा- 'मेरे पिता पर शहाबुद्दीन ने कराया था हमला.. अब उनके बेटे ने मुझ पर कराया हमला..' - RJD Leader Hina Shahab

सिवान में AK-47 से रईस खान के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Attack On MLC Candidate Rais Khan In Siwan) मामले पर सियासत गर्म हो चुकी है. आरजेडी नेता हिना शहाब के आरोपों पर निर्दलीय MLC चुनाव लड़ने वाले रईस खान ने एक बार फिर लाइव आकर कहा कि मेरे पिता पर शहाबुद्दीन ने हमला कराया था और उनके बेटे ओसामा ने मुझपर हमला कराया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रईस खान का फेसबुक लाइव
रईस खान का फेसबुक लाइव
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:04 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर 4 अप्रैल को AK-47 से ताबतोड़ फायरिंग की गई थी. इस मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शाहब समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद सिवान में राजनीति काफी गर्म हो गई है. जहां एक ओर ओसामा की मां और आरजेडी (RJD Leader Hina Shahab) नेता हिना शहाब ने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया था. वहीं दूसरी तरफ रईस खान ने पहली बार फेसबुक लाइव आकर कहा था कि मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के लिए किसी को फंसा दूंगा. लेकिन आज एक बार फिर रईस खान ने लाइव आकर कहा कि शहाबुद्दीन ने मेरे पिता पर हमला कराया था और उनके बेटे ओसामा (Raees Khan Accuses Osama Shahab) ने मुझपर हमला कराया है.

ये भी पढ़ें: कैमरे पर खूब रोईं हिना शहाब, कहा- 18 साल पति से दूर रही, अब कोख उजड़ जाएगा

फेसबुक लाइव पर बोले रईस खान: आज एक बार फिर से रईस खान ने फेसबुक लाइव पर हिना शाहब के आरोपों पर कहा कि मेरे पिता कमरूलहक खान पर भी चुनाव के समय शहाबुद्दीन ने हमला कराया था. जिसमें मेरे पिता को 4 से 5 गोली लगी थी. अब उनके पुत्र ओसामा ने मेरे ऊपर हमला कराया है. वहीं, इससे पहले भी रईस खान ने फेसबुक लाइव किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं किसी को फंसाने का मकसद नहीं रखता हूं. मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के तहत किसी को फंसा दूं. जो हकीकत है, उसको बयां कर रहा हूं. ऊपर वाले ने चाहा तो सच्चाई जो भी है, सामने आएगी ही आएगी. लेकिन आज उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान शहाबुद्दीन परिवार पर जमकर हमला बोला है.

ओसामा समेत 8 लोगों पर दर्ज है केस: बता दें कि दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत कुल आठ लोगों पर केस की गई है. इनमें ओसामा शहाब, चांप गांव के मो.आफताब आलम, नवलपुर के गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल, ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया साबिर अली, शेखपुरा के डब्लू खान, महुवल के आजाद अंसारी, महुवल के आसिफ सिद्दीकी, यूपी के मऊ जिले के कुख्यात शूटर चवन्नी सिंह का नाम है. इनके अलावा कुछ अन्य अज्ञात लोगों का भी नाम दिया गया है. रईस खान ने आवेदन में पुलिस को बताया कि हत्या की नीयत से उनपर हमला कराया गया था.

हिना शहाब ने बेटे को फंसाने का लगाया था आरोप: वहीं, इस पूरे मामले में हिना शहाब अब अपने बेटे के बचाव को लेकर सामने आयी थीं. हिना साहब ने ओसामा का बचाव करते हुए कहा था कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा लगभग 15 दिनों से सीवान में नहीं है. ऐसे में हिना शहाब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इंसाफ की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: हिना शहाब ने बेटे ओसामा को फंसाने का आरोप लगाया तो LIVE आकर बोले रईस खान- 'बच्चा नहीं हूं..'



सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा पोस्ट: वहीं, इस मामले के बाद सिवान की राजनीति फिर से एक बार गरमा गई है. सोशल मीडिया पर भी खूब पोस्ट भी किए जा रहा है कि ओसामा शहाब को फंसाया गया. लेकिन अब तो ये जांच का विषय है. पूरे प्रकरण में पुलिस गहराई से जांच भी कर रही है. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर के रूप में जाना जाता था. हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग बना लिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



सिवान: बिहार के सिवान जिले में निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर 4 अप्रैल को AK-47 से ताबतोड़ फायरिंग की गई थी. इस मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शाहब समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद सिवान में राजनीति काफी गर्म हो गई है. जहां एक ओर ओसामा की मां और आरजेडी (RJD Leader Hina Shahab) नेता हिना शहाब ने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया था. वहीं दूसरी तरफ रईस खान ने पहली बार फेसबुक लाइव आकर कहा था कि मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के लिए किसी को फंसा दूंगा. लेकिन आज एक बार फिर रईस खान ने लाइव आकर कहा कि शहाबुद्दीन ने मेरे पिता पर हमला कराया था और उनके बेटे ओसामा (Raees Khan Accuses Osama Shahab) ने मुझपर हमला कराया है.

ये भी पढ़ें: कैमरे पर खूब रोईं हिना शहाब, कहा- 18 साल पति से दूर रही, अब कोख उजड़ जाएगा

फेसबुक लाइव पर बोले रईस खान: आज एक बार फिर से रईस खान ने फेसबुक लाइव पर हिना शाहब के आरोपों पर कहा कि मेरे पिता कमरूलहक खान पर भी चुनाव के समय शहाबुद्दीन ने हमला कराया था. जिसमें मेरे पिता को 4 से 5 गोली लगी थी. अब उनके पुत्र ओसामा ने मेरे ऊपर हमला कराया है. वहीं, इससे पहले भी रईस खान ने फेसबुक लाइव किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं किसी को फंसाने का मकसद नहीं रखता हूं. मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के तहत किसी को फंसा दूं. जो हकीकत है, उसको बयां कर रहा हूं. ऊपर वाले ने चाहा तो सच्चाई जो भी है, सामने आएगी ही आएगी. लेकिन आज उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान शहाबुद्दीन परिवार पर जमकर हमला बोला है.

ओसामा समेत 8 लोगों पर दर्ज है केस: बता दें कि दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत कुल आठ लोगों पर केस की गई है. इनमें ओसामा शहाब, चांप गांव के मो.आफताब आलम, नवलपुर के गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल, ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया साबिर अली, शेखपुरा के डब्लू खान, महुवल के आजाद अंसारी, महुवल के आसिफ सिद्दीकी, यूपी के मऊ जिले के कुख्यात शूटर चवन्नी सिंह का नाम है. इनके अलावा कुछ अन्य अज्ञात लोगों का भी नाम दिया गया है. रईस खान ने आवेदन में पुलिस को बताया कि हत्या की नीयत से उनपर हमला कराया गया था.

हिना शहाब ने बेटे को फंसाने का लगाया था आरोप: वहीं, इस पूरे मामले में हिना शहाब अब अपने बेटे के बचाव को लेकर सामने आयी थीं. हिना साहब ने ओसामा का बचाव करते हुए कहा था कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा लगभग 15 दिनों से सीवान में नहीं है. ऐसे में हिना शहाब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इंसाफ की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: हिना शहाब ने बेटे ओसामा को फंसाने का आरोप लगाया तो LIVE आकर बोले रईस खान- 'बच्चा नहीं हूं..'



सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा पोस्ट: वहीं, इस मामले के बाद सिवान की राजनीति फिर से एक बार गरमा गई है. सोशल मीडिया पर भी खूब पोस्ट भी किए जा रहा है कि ओसामा शहाब को फंसाया गया. लेकिन अब तो ये जांच का विषय है. पूरे प्रकरण में पुलिस गहराई से जांच भी कर रही है. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर के रूप में जाना जाता था. हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग बना लिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.