सिवानः बिहार के सिवान में गेटमैन की पिटाई का वीडियो (Railway Gateman Beating In Siwan) सामने आया है. वीडियो में एक गेटमैन को बड़ी ही बेरहमी से कुछ लोग पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. पिटाई करने वालों में महिला, युवती और कुछ युवक दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Siwan Video Goes Viral) हो रहा है. बताया जा रहा कि वीडियो सिवान के सारण के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप ढाला की है.
पढ़ें-VIDEO: नौबतपुर में स्कूली छात्र की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
"चांप ढाला के गेट संख्या 89 C पर कार्यरत गेटमैन सरल कुमार यादव अपने ड्यूटी पर तैनात थे. किसी गाड़ी को पास कराने के लिए गेट को बंद कर रखा था. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों गेटमैन के साथ मारपीट की है. मामले में शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."-अजय कुमार यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर
जबरन रेल पाटक खोलने ले मना करने पर की गई पिटाईः आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो चांप ढाला के गेट संख्या 89-C पर कार्यरत गेटमैन सरल कुमार यादव के पिटाई का है. सरल कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान किसी ट्रेन को पास कराने के लिए उसकी ओर से फाटक बंद किया गया था. इस दौरान कुछ शरारती तत्व जबरन गेट खुलवाना चाह रहे थे. गेट खोलने से मना करने पर कुछ लोगों के साथ मिलकर गेटमैन के केबिन में घुसकर उसकी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल गेटमैन का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. मारपीट करने वालों की पहचान नहीं हो पायी है.
क्या कहता है रेलवे का नियमः रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे नियम के तहत गेटमैन को ट्रेन आने के कुछ समय पहले ही फाटक बंद करनी है. ट्रेन पास करने के दो मिनट के बाद ही फाटक खोलने का नियम है. यह प्रावधान आम जनता की सुविधा के अनुसार किया जाता है. सड़क पर अक्सर गाड़ियां आती-जाती रहती है. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन गुजरने के समय हादसे को रोकने के लिए गेटमैन को अनिवार्य रूप से फाटक बंद करने का प्रावधान है.
पढ़ें-पटना सिटी में आरोपी की पिटाई का वीडियो वायरल, कोर्ट से भागने का कर रहा था प्रयास