ETV Bharat / state

सिवान में बाल सुधार गृह से दो नाबालिग फरार, एक को पकड़ा - Prisoners escaped from Siwan juvenile home

सिवान सुधार गृह की लापरवाही (Negligence of Siwan juvenile home) का बड़ा मामला समाने आया है. कड़ी सुरक्षा के बीच यहां बंद दो नाबालिग फरार होने में कामयाब हो गए. हालाकि इनमें से एक को पकड़ लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान बाल सुधार गृह से दो नाबालिग फरार
सिवान बाल सुधार गृह से दो नाबालिग फरार
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 9:35 PM IST

सिवान: कड़ी सुरक्षा के बीच दो नाबालिग सिवान सुधार गृह से भाग (Prisoners escaped from Siwan juvenile home) गए. जैसे ही इस घटना की जानकारी सुधार गृह के प्रशासन को लगी पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों को भागे गए दोनों कैदी की तलाश के लिए भेजा गया. खोजबीन के क्रम में एक सुरक्षाकर्मियों को तो मिल गया, लेकिन एक अभी भी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच कराने आया कैदी अस्पताल से फरार, लोगों ने पकड़ा.. फिर पुलिस ने की रॉड से पिटाई

नहाने के दौरान फरार हुए: जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिग नहाने के दौरान फरार हुए थे. उनमें से एक गोपालगंज का और दूसरा सिवान शहर का रहने वाला है. फरार दोनों को दो दिन पहले ही मंडल कारा सिवान से रिमांड होम में भेज गया था. गोपालगंज वाले नाबालिग पर गोपालगंज सदर बीडीओ का सरकारी हथियार गायब करने का आरोप है. तलाशी के दौरान उसके घर से उक्त हथियार बरामद हुआ था. फिलहाल पुलिस खोजबीन में लगी है.


इस मामले में पदाधिकारी क्या कह रहे: जब इस मामले को लेकर सिवान जुवेनाइल जेल के अधीक्षक का कहना है कि दो किशोर नहाने के क्रम में फरार हो गए थे. जिनमें से एक को बरामद कर लिया गया. दूसरा अभी भी फरार है, जो सिवान शहर का है. इस मामले की शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी गई है. जल्द ही फरार किशोर को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: कड़ी सुरक्षा के बीच दो नाबालिग सिवान सुधार गृह से भाग (Prisoners escaped from Siwan juvenile home) गए. जैसे ही इस घटना की जानकारी सुधार गृह के प्रशासन को लगी पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों को भागे गए दोनों कैदी की तलाश के लिए भेजा गया. खोजबीन के क्रम में एक सुरक्षाकर्मियों को तो मिल गया, लेकिन एक अभी भी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच कराने आया कैदी अस्पताल से फरार, लोगों ने पकड़ा.. फिर पुलिस ने की रॉड से पिटाई

नहाने के दौरान फरार हुए: जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिग नहाने के दौरान फरार हुए थे. उनमें से एक गोपालगंज का और दूसरा सिवान शहर का रहने वाला है. फरार दोनों को दो दिन पहले ही मंडल कारा सिवान से रिमांड होम में भेज गया था. गोपालगंज वाले नाबालिग पर गोपालगंज सदर बीडीओ का सरकारी हथियार गायब करने का आरोप है. तलाशी के दौरान उसके घर से उक्त हथियार बरामद हुआ था. फिलहाल पुलिस खोजबीन में लगी है.


इस मामले में पदाधिकारी क्या कह रहे: जब इस मामले को लेकर सिवान जुवेनाइल जेल के अधीक्षक का कहना है कि दो किशोर नहाने के क्रम में फरार हो गए थे. जिनमें से एक को बरामद कर लिया गया. दूसरा अभी भी फरार है, जो सिवान शहर का है. इस मामले की शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी गई है. जल्द ही फरार किशोर को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.