सीवान: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. दरौंधा विधायक कविता सिंह को एनडीए ने जदयू की टिकट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत सवांददाता आलोक कुमार भारती ने कविता सिंह से खास बातचीत की.
क्या होगी पहली प्राथमिकता
कविता सिंह से पूछा गया कि इन चुनावों पर उनका मुख्य एजेंडा क्या है, इस पर उन्होंने कहा कि सीवान की जनता उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सीवान को डॉ राजेंद्र प्रसाद की भूमि के नाम से जाना जाता है, उनके इस गौरव में कोई कमी न आए.
कविता सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से देश का विकास किया है वैसे ही वे भी सीवान के विकास के लिए काम करेंगी.
अमन, चैन शांति
कविता सिंह ने कहा कि जो देश के पीएम का नारा है, जो बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नारा है. 'सबका साथ-सबकता विकास', वहीं मेरा भी नारा है. वे सीवान में अमन, चैन शांति कायम रखने की कोशिश करेंगी.
क्या बंद मिलें चालु होंगी?
जब उनसे पूछा गया कि सीवान में कई मिलें वर्षों से बंद पड़ी है, क्या वे आपकी जीत के बाद चालु होंगी? इसपर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए प्रधानमंत्री के विकास की बात करते हुए सीवान में भी विकास करने का दावा किया.
ईटीवी से बातचीत के दौरान कविता सिंह किसी भी बात का सीधा जवाब देने से बचते हुए केवल पीएम मोदी के विकास की ही बात करती रही. बता दें कि कविता सिंह बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी हैं.