ETV Bharat / state

सीवान की जनता है हमारी पहली प्राथमिकता : कविता सिंह

कविता सिंह ने कहा कि सीवान की जनता उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सीवान को डॉ राजेंद्र प्रसाद की भूमि के नाम से जाना जाता है, उनके इस गौरव में कोई कमी न आए.

कविता सिंह, जदयू उम्मीदवार
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:28 PM IST

सीवान: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. दरौंधा विधायक कविता सिंह को एनडीए ने जदयू की टिकट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत सवांददाता आलोक कुमार भारती ने कविता सिंह से खास बातचीत की.

क्या होगी पहली प्राथमिकता
कविता सिंह से पूछा गया कि इन चुनावों पर उनका मुख्य एजेंडा क्या है, इस पर उन्होंने कहा कि सीवान की जनता उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सीवान को डॉ राजेंद्र प्रसाद की भूमि के नाम से जाना जाता है, उनके इस गौरव में कोई कमी न आए.

कविता सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से देश का विकास किया है वैसे ही वे भी सीवान के विकास के लिए काम करेंगी.

अमन, चैन शांति
कविता सिंह ने कहा कि जो देश के पीएम का नारा है, जो बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नारा है. 'सबका साथ-सबकता विकास', वहीं मेरा भी नारा है. वे सीवान में अमन, चैन शांति कायम रखने की कोशिश करेंगी.

कविता सिंह से खास बातचीत

क्या बंद मिलें चालु होंगी?
जब उनसे पूछा गया कि सीवान में कई मिलें वर्षों से बंद पड़ी है, क्या वे आपकी जीत के बाद चालु होंगी? इसपर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए प्रधानमंत्री के विकास की बात करते हुए सीवान में भी विकास करने का दावा किया.

ईटीवी से बातचीत के दौरान कविता सिंह किसी भी बात का सीधा जवाब देने से बचते हुए केवल पीएम मोदी के विकास की ही बात करती रही. बता दें कि कविता सिंह बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी हैं.


सीवान: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. दरौंधा विधायक कविता सिंह को एनडीए ने जदयू की टिकट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत सवांददाता आलोक कुमार भारती ने कविता सिंह से खास बातचीत की.

क्या होगी पहली प्राथमिकता
कविता सिंह से पूछा गया कि इन चुनावों पर उनका मुख्य एजेंडा क्या है, इस पर उन्होंने कहा कि सीवान की जनता उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सीवान को डॉ राजेंद्र प्रसाद की भूमि के नाम से जाना जाता है, उनके इस गौरव में कोई कमी न आए.

कविता सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से देश का विकास किया है वैसे ही वे भी सीवान के विकास के लिए काम करेंगी.

अमन, चैन शांति
कविता सिंह ने कहा कि जो देश के पीएम का नारा है, जो बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नारा है. 'सबका साथ-सबकता विकास', वहीं मेरा भी नारा है. वे सीवान में अमन, चैन शांति कायम रखने की कोशिश करेंगी.

कविता सिंह से खास बातचीत

क्या बंद मिलें चालु होंगी?
जब उनसे पूछा गया कि सीवान में कई मिलें वर्षों से बंद पड़ी है, क्या वे आपकी जीत के बाद चालु होंगी? इसपर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए प्रधानमंत्री के विकास की बात करते हुए सीवान में भी विकास करने का दावा किया.

ईटीवी से बातचीत के दौरान कविता सिंह किसी भी बात का सीधा जवाब देने से बचते हुए केवल पीएम मोदी के विकास की ही बात करती रही. बता दें कि कविता सिंह बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी हैं.


Intro:कैसे करेंगी क्षेत्र की विकास

सिवान।

आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष बचें हैं,एनडीए के
सीट जदयू के खाते में जाने के बाद एनडीए ने दरौंधा विधायक कविता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है कविता सिंह हिंदूवादी नेता अजय सिंह की पत्नी हैं. वही राजद से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को टिकट मिली है.


Body:कविता सिंह ने कहा कि सिवान की जनता अब जागरूक हो चुकी है और लोग विकास के मुद्दे को लेकर ही वोट करेंगे हम सिवान में विकास की गंगा बहाएंगे वही डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की धरती जीरादेई में भी जो विकास बाकी है वो करने का काम करेंगे.वही कविता सिंह से बात की हमारे संवाददाता आलोक कु०भारती ने.

कविता सिंह(जदयू के दरौंदा विधायक व लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.