सिवान: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने दोबारा लॉकडाउन लगाया है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. एसपी खुद सड़कों पर उतरकर कमान संभाले नजर आ रहे हैं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या सिवान में लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी लोग सजग और सतर्क नहीं नजर हैं. लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से चालान वसूला जा रहा है.
![siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-siw-1-sp-on-road-due-to-checking-pkg-10046_10082020141518_1008f_1597049118_115.jpg)
लोगों के साथ पुलिस सख्त
बता दें कि सिवान में लोगों की लापरवाही को देखते हुए एसपी ने कहा कि जो लोग मास्क और हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे उनके साथ रियायत नहीं बरती जाएगी. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से बार-बार कहा जा रहा है कि घर से हेलमेट और मास्क पहन कर निकलें. बेवजह घर से ना निकलें. कई लोगों को फाइन और हिदायत देकर छोड़ा गया.