सिवान: बिहार के सिवान से 7 नवम्बर से लापता 3 युवकों (Missing Youths) का 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा. जिससे परेशान परिजनों ने सिवान पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Siwan SP Office) पहुंचकर उनकी खोजबीन (Request for Help with SP) करने की गुहार लगायी. परिजनों का कहना है कि पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, इसलिए उन्हें एसपी कार्यालय आना पड़ा. फिलहाल पीड़ित परिजनों को एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तीनों का पता लगा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोपालंगज जहरीली शराब केस का मास्टमाइंड गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में किए बड़े खुलासे
गौरतलब हो कि सिवान के 3 युवक बीते 7 नवम्बर को सिवान से कहीं निकलें थे. 8 नवम्बर को उनकी ब्लैक स्कोर्पियो गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास लावारिस हालात में पाई गयी. लापता युवक विशाल सिंह नगर थाना क्षेत्र के रामनगर, सुमित कुमार उर्फ अंशु हुसैन गंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव और परमेंद्र यादव जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ के रहने वाले हैं.
ये तीनों युवक विशाल सिंह की ब्लैक स्कोर्पियो से रामनगर से कहीं निकले, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आये. जिसके बाद अगले दिन 8 नवम्बर को मीरगंज थाना पुलिस द्वारा पता चला कि उनका स्कोर्पियो लावारिस हालात में पाई गई है. इसके बाद नगर थाना में विशाल सिंह की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. तब से अब तक पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इन तीनों का अब तक उनका कोई भी सुराग नहीं लगा. जिससे परेशान परिजन गुरुवार को सिवान एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी से मदद की गुहार लगायी.
बताया जाता है कि परमेन्द्र यादव विशाल सिंह की गाड़ी चलाता था. उसके तीन बच्चे हैं. जिसमें 6 वर्षीय बेटी, 4 वर्षीय बेटा और डेढ़ वर्षीय बेटी है, परमेन्द्र यादव के परिजन की आर्थिक ठीक नहीं है. उसकी पत्नी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि विशाल सिंह और अंशु सिंह की शादी नही हुई है. युवकों के लापता होने के 12 दिन बीत जाने के बाद पुलिस अभी तक इस मामलें में कुछ पता ही नही कर पायी है. जिससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार (SP Abhinav Kumar) ने बताया कि सिवान के तीनों युवक जिस गाड़ी से गये थे, वह गाड़ी मीरगंज थाना क्षेत्र में पाई गई है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री की सफाई- पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के कारण बढ़ाना पड़ा बस का किराया