सिवान: बिहार में शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से इन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को मैरवा पुलिस ने यूपी से शराब ला रहे 3 युवकों को 28 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बारिश का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी यूपी सीमा से बिहार में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान सीमावर्ती रामपुर बुजुर्ग के पास ये लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
पुलिस के अनुसार कैथवली गांव के पास से दो बैग अंग्रेजी शराब और 2 बाइक के साथ 2 युवकों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार युवकों की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द निवासी पंकज कुमार पुत्र अखिलेश सिंह और अरुण कुमार गुप्ता पुत्र विक्रमा गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं, सोमवार को ही पुलिस को दूसरी सफलता हाथ लगी. बता दें कि एचएफ डीलक्स बाइक से बोरे में 2 पेटी देसी शराब लेकर आ रहे एक युवक भी वाहन चेकिंग में पकड़ा गया.
जांच में जुटी पुलिस
दूसरी घटना में गिरफ्तार युवक नगर थाना के बबूनिया रोड सराय बाजार निवासी सुनील कुमार पुत्र केश्वर प्रसाद का बताया जा रहा है. युवक शराब लेकर सिवान में एक शराब कारोबारी के यहां देने जा रहा था. वहीं, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने गिरफ्तार युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.