सिवान: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यह कड़ा कदम उठाया गया है ताकि करोना के चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं और बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने के लिए लगातार कहा जा रहा है. इसके बाद भी लोग बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं.
इसे भी पढ़े: बिहार की बिजली कंपनी और रोड कॉर्पोरेशन के फर्जी चेक से छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी
एक्शन मोड में पुलिस
सरकार ने एहतियात के तौर पर बिहार में लॉकडाउन लगा रखा है. जरूरी सामान के अलावा किसी प्रकार की कोई दुकानें नहीं खुल रही. जरूरी सामानों की दुकानें खोलने के लिए भी प्रशासन के द्वारा समय सीमा तय कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. ऐसे मैं सिवान पुलिस ने बेवजह सड़कों पर निकालने वालों पर कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक कराई. उन्हें दोबारा ऐसी गलती न करने की कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़े: IMA अध्यक्ष की अपील का असर, निजी अस्पताल खुले, सीटी स्कैन का रेट भी हुआ कम