सीवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. वहीं सीवान में पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर सिंह पर सदर अस्पताल के पास किसी ने हमला कर दिया. उन पर स्याही भी फेंकी गई. एक आंख में चोट लग गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
'जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है'
अपने उम्मीदवार पर हुए हमले से नाराज पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्विटर पर लिखा है कि सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर कुमार पर रविवार शाम को केमिकल इंक से हमला हुआ है, जिससे उनकी आंख की कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई. जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है.
-
सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल इंक से हमला हुआ, उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई। जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है। प्रत्याशी सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी स्तर पर गिर सकते हैं। घबराएँ नहीं, डट कर मुक़ाबला करें, जीतें। pic.twitter.com/Ipd5wXZr9l
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल इंक से हमला हुआ, उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई। जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है। प्रत्याशी सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी स्तर पर गिर सकते हैं। घबराएँ नहीं, डट कर मुक़ाबला करें, जीतें। pic.twitter.com/Ipd5wXZr9l
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 1, 2020सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल इंक से हमला हुआ, उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई। जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है। प्रत्याशी सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी स्तर पर गिर सकते हैं। घबराएँ नहीं, डट कर मुक़ाबला करें, जीतें। pic.twitter.com/Ipd5wXZr9l
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 1, 2020
डॉ. रामेश्वर सिंह सीवान के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं
सभी प्रत्याशियों से अनुरोध है कि आप सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं. घबराएं नहीं, डट कर मुकाबला करें और जीतें. बता दें कि प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह सीवान के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं. श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक भी हैं.