ETV Bharat / state

सिवान में शांति पूर्वक मनाई जा रही बकरीद, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिस के जवान - बकरीद की नमाज

सुबह से नमाजी नए कपड़े और टोपी पहनकर ईदगाह पहुंच रहे हैं. बकरीद की नमाज अता करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. ईदगाहों पर मेला लगा रहा. बच्चों में बकरीद को लेकर खास उत्साह देखा गया. वहीं, कुछ नमाजी गरीबों को दान देते भी दिखे.

नमाज अता करते नमाजी
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 5:19 PM IST

सिवानः जिले में त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह देखी गई. बकरीद की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे. इस दौरान समाज में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई.

सिवान
ईदगाह में नमाज अदा करते नमाजी


बच्चों में देखा गया खास उत्साह
सुबह से नमाजी नए कपड़े और टोपी पहनकर ईदगाह पहुंच रहे थे. बकरीद की नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक-दूसरे मुबारकबाद दी. ईदगाहों पर मेला सा नजारा था. बच्चों में खास उत्साह देखा गया. वहीं, कुछ नमाजी गरीबों को दान देते दिखे. बता दें कि बकरीद का पर्व रमजान के लगभग 70 दिनों के बाद मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों में बकरे की कुर्बानी देने का महत्व है.

पूरी रिपोर्ट


सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
एसपी नवीन चंद्रा झा ने कहा कि सावन का आखिरी सोमवारी और बकरीद का पर्व एक ही दिन मनाया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने खास तैयारी की है. संवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, डीएम सुश्री रंजीता ने जिले वासिओं को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बकरीद प्रेम और सौहार्द का पर्व है, इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.

सिवानः जिले में त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह देखी गई. बकरीद की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे. इस दौरान समाज में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई.

सिवान
ईदगाह में नमाज अदा करते नमाजी


बच्चों में देखा गया खास उत्साह
सुबह से नमाजी नए कपड़े और टोपी पहनकर ईदगाह पहुंच रहे थे. बकरीद की नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक-दूसरे मुबारकबाद दी. ईदगाहों पर मेला सा नजारा था. बच्चों में खास उत्साह देखा गया. वहीं, कुछ नमाजी गरीबों को दान देते दिखे. बता दें कि बकरीद का पर्व रमजान के लगभग 70 दिनों के बाद मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों में बकरे की कुर्बानी देने का महत्व है.

पूरी रिपोर्ट


सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
एसपी नवीन चंद्रा झा ने कहा कि सावन का आखिरी सोमवारी और बकरीद का पर्व एक ही दिन मनाया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने खास तैयारी की है. संवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, डीएम सुश्री रंजीता ने जिले वासिओं को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बकरीद प्रेम और सौहार्द का पर्व है, इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.

Intro:बकरीद स्पेशल

सिवान।

बकरीद का त्यौहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं सिवान के मस्जिदों और ईदगाह में भी बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी.


Body:बकरीद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. कुर्बानी के बाद मुसलमान भाई अपने करीबी को दावत भी देते हैं. बकरी त्योहार हर साल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जु अल-हज्ज़ा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. इससे मुसलमानों के सबसे पवित्र त्यौहार में से एक माना जाता है बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी देने की परंपरा है. मुसलमान भाई इस दिन सुबह का नवाज पढ़ते हैं और फिर खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी दी जाती है. वहीं जिला प्रशासन ने बकरीद और सावन की आखरी सोमवारी के त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं.


Conclusion:वही सिवान डीएम ने लोगों से भाईचारे और शांतिपूर्ण सौहार्द्र
के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की है.

बाइट-मौलाना
बाइट-डीएम, सुश्री रंजीता
बाइट-एसपी, नवीन चंद्रा झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.