ETV Bharat / state

सिवान: महाराजगंज में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार, बीडीओ के खिलाफ की नारेबाजी - महाराजगंज में वोट का बहिष्कार

सिवान के महाराजगंज में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. इस दौरान जगदीशपुर की जनता ने बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

siwan
वोट का बहिष्कार
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:37 PM IST

सिवान: जिले में चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. लेकिन कुछ क्षेत्रों में ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से चुनाव बाधित हुआ. समय रहते उसको ठीक कर लिया गया और चुनाव फिर से शुरू हो गया. वहीं महाराजगंज के विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर में बूथ संख्या-88 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया.

मतदान का विरोध
महाराजगंज के जगदीशपुर के लोगों ने वोट देने से इंकार कर दिया. जब वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी एन.के शाह ने समझाने की कोशिश की तो, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने उनके विरुद्ध जमकर नारा लगाया. महाराजगंज के जगदीशपुर में लोगों ने मतदान का विरोध किया गया.

बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी
मतदान के बहिष्कार की खबर सुनकर महाराजगंज के प्रखंड पदाधिकारी एन.के शाह जब पहुंचे तो, उनके खिलाफ जगदीशपुर की जनता ने बीडीओ मुर्दाबाद के नारे लगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को काफी समझाया. फिर भी लोग नहीं माने.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
लोगों का कहना है कि जगदीशपुर गांव महाराजगंज अनुमंडल में नहीं है. जो भी सरकारी योजना आती है, वो जगदीशपुर गांव के लोगों को नहीं मुहैया कराया जाता है. जब विकास ही नहीं तो वोट नहीं. इसके पहले भी लोग वोट बहिष्कार की धोषणा कर चुके थे. फिर भी महाराजगंज की प्रशासन ने वोट बहिष्कार पर कोई ध्यान नहीं दिया.

वोट बहिष्कार का पूर्व से ही ऐलान था. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का बहिष्कार अच्छी बात नहीं है.

सिवान: जिले में चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. लेकिन कुछ क्षेत्रों में ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से चुनाव बाधित हुआ. समय रहते उसको ठीक कर लिया गया और चुनाव फिर से शुरू हो गया. वहीं महाराजगंज के विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर में बूथ संख्या-88 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया.

मतदान का विरोध
महाराजगंज के जगदीशपुर के लोगों ने वोट देने से इंकार कर दिया. जब वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी एन.के शाह ने समझाने की कोशिश की तो, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने उनके विरुद्ध जमकर नारा लगाया. महाराजगंज के जगदीशपुर में लोगों ने मतदान का विरोध किया गया.

बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी
मतदान के बहिष्कार की खबर सुनकर महाराजगंज के प्रखंड पदाधिकारी एन.के शाह जब पहुंचे तो, उनके खिलाफ जगदीशपुर की जनता ने बीडीओ मुर्दाबाद के नारे लगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को काफी समझाया. फिर भी लोग नहीं माने.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
लोगों का कहना है कि जगदीशपुर गांव महाराजगंज अनुमंडल में नहीं है. जो भी सरकारी योजना आती है, वो जगदीशपुर गांव के लोगों को नहीं मुहैया कराया जाता है. जब विकास ही नहीं तो वोट नहीं. इसके पहले भी लोग वोट बहिष्कार की धोषणा कर चुके थे. फिर भी महाराजगंज की प्रशासन ने वोट बहिष्कार पर कोई ध्यान नहीं दिया.

वोट बहिष्कार का पूर्व से ही ऐलान था. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का बहिष्कार अच्छी बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.