सिवान: कोरोना के बढ़ते मामले, होली और शब-ए-बरात के आयोजन को लेकर जिले में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में विभागीय दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने की बात कही गई. डीएम अमित कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं
इस बैठक में कहा गया कि होली की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले होलिका दहन में कम संख्या में लोग शामिल होंगे. वहीं, सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार की गतिविधि का आयोजन नहीं किया जाएगा. शब-ए-बरात के अवसर पर कम से कम लोग एक जगह जमा होंगे.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन
इसके अलावा बैठक में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करवाने की बात कही गई. साथ ही मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने को लेकर आदेश दिए गए.