ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के घर पहुंचे पप्पू यादव, ओसामा को गले लगाकर रो पड़े, बोले- 'आज गम.. पीड़ा.. दुख में हूं' - Pappu Yadav gets emotional

शहाबुद्दीन की बेटी की शादी में शिरकत करने पहुंचे पप्पू यादव ओसामा शहाब को गले लगाकर भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि मो. शहाबुद्दीन की कमी खल रही है. आज गम, पीड़ा, दुख में हूं लेकिन खुशी भी है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:42 PM IST

सिवानः दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन ( Mohammad Shahabuddin ) की बेटी हेरा शहाब की शादी ( Hera Shahab Wedding ) और उनके पुत्र ओसामा के वलीमा में कई खास मेहमानों को बुलाया गया है. शादी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पप्पू यादव (Pappu Yadav) सहित अन्य लोग पहुंचे. तेजस्वी यादव, पप्पू यादव के पहुंचते ही वहां काफी भीड़ इकट्टा हो गई. इस दौरान पप्पू यादव ने इस लम्हे को खास बना दिया.

इसे भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की बेटी हेरा से निकाह के लिए बारात लेकर निकले शादमान, पिता ने बांधा सेहरा

दरअसल, सिवान पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को गले लगाकर बधाई दी. शहाबुद्दीन को याद करते हुए पप्पू यादव भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि गम है, पीड़ा है. अकेलापन महसूस कर रहा हूं लेकिन खुशी भी है. आंखों में आंसू के साथ गम भी है. खुशी है कि शहाबुद्दीन की विरासत को बच्चे आगे ले चलेंगे. शहाबुद्दीन ने जो आइडेंटिटी और आइडियोलॉजी मानवता के लिए दिया था, उम्मीद है उनके बच्चे पूरा करेंगे.

वहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि साहब की बेटी हेरा शहाब की शादी है. आज हमारे बीच साहब नहीं हैं, उनकी कमी खल रही है. अगर साहब होते तो इस शादी में चार चांद लग जाता. फिर भी जो भी अतिथि आ रहे हैं, हम उनका स्वागत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'साहेब' के घर डबल समारोह.. शाही अंदाज में होगी बेटी की शादी.. बेटे का रिसेप्शन भी आज

बता दें कि मोतिहारी के रानीकोठी के चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे शादमान से शहाबुद्दीन की बेटी की शादी हो रही है. सोमवार को शादमान अपनी बारात लेकर सिवान के प्रतापपुर स्थित शहाबुद्दीन के घर पहुंचे हैं. यहां पूरे शाही अंदाज में शादी हो रही है. 500 चूल्हे पर खाना बनाने की तैयारी की गई है. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया तरह-तरह के व्यंजन बनाने के लिए बुलाया गया है.

सिवानः दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन ( Mohammad Shahabuddin ) की बेटी हेरा शहाब की शादी ( Hera Shahab Wedding ) और उनके पुत्र ओसामा के वलीमा में कई खास मेहमानों को बुलाया गया है. शादी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पप्पू यादव (Pappu Yadav) सहित अन्य लोग पहुंचे. तेजस्वी यादव, पप्पू यादव के पहुंचते ही वहां काफी भीड़ इकट्टा हो गई. इस दौरान पप्पू यादव ने इस लम्हे को खास बना दिया.

इसे भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की बेटी हेरा से निकाह के लिए बारात लेकर निकले शादमान, पिता ने बांधा सेहरा

दरअसल, सिवान पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को गले लगाकर बधाई दी. शहाबुद्दीन को याद करते हुए पप्पू यादव भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि गम है, पीड़ा है. अकेलापन महसूस कर रहा हूं लेकिन खुशी भी है. आंखों में आंसू के साथ गम भी है. खुशी है कि शहाबुद्दीन की विरासत को बच्चे आगे ले चलेंगे. शहाबुद्दीन ने जो आइडेंटिटी और आइडियोलॉजी मानवता के लिए दिया था, उम्मीद है उनके बच्चे पूरा करेंगे.

वहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि साहब की बेटी हेरा शहाब की शादी है. आज हमारे बीच साहब नहीं हैं, उनकी कमी खल रही है. अगर साहब होते तो इस शादी में चार चांद लग जाता. फिर भी जो भी अतिथि आ रहे हैं, हम उनका स्वागत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'साहेब' के घर डबल समारोह.. शाही अंदाज में होगी बेटी की शादी.. बेटे का रिसेप्शन भी आज

बता दें कि मोतिहारी के रानीकोठी के चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे शादमान से शहाबुद्दीन की बेटी की शादी हो रही है. सोमवार को शादमान अपनी बारात लेकर सिवान के प्रतापपुर स्थित शहाबुद्दीन के घर पहुंचे हैं. यहां पूरे शाही अंदाज में शादी हो रही है. 500 चूल्हे पर खाना बनाने की तैयारी की गई है. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया तरह-तरह के व्यंजन बनाने के लिए बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.