सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से एक (One Died Due to Poisonous Liquor In Siwan) व्यक्ति की मौत की आशंका जतायी जा रही है. जिले के दौरंदा थाना इलाके में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. परिजनों ने जहरीली शराब पीने की वजह से मौत की जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Poisonous Liquor Case: भागलपुर में 36 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध मौत, 17 लोग गिरफ्तार
सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका: बता दें कि दरौंदा थाना क्षेत्र के मछौता गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत होने की जानकारी दी. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. मृतक की पहचान मछौता गांव के परमात्मा यादव के रूप में की गई. दूसरे पीड़ित व्यक्ति की पहचान मछौता गांव के पिंटू यादव के रूप में की जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जहरीली शराब पिलाने का आरोप: वहीं, मृतक की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि उनके पति परमात्मा यादव को मछौता गांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम जहरीली शराब पिला दी थी. जिसके बाद रात में खाना खाकर वो आराम करने के लिए लेटे तो कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें लगातार चक्कर आने लगा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की सुबह परमात्मा यादव की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार वो नियमित शराब पीते थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब मिलने को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर दरौंदा थानाध्यक्ष कैपटन शाहनवाज गांव पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. कुछ दिन पहले भी सिवान के पचरूखी थाना इलाके में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी और दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी.
ये भी पढ़ें: सिवान में एक शख्स की संदिग्ध मौत.. दो ने गंवाई आंखों की रौशनी, जहरीली शराब पीने की आशंका
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 6 साल: बता दें कि बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. होली पर जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में अब तक 40 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP