सिवान: बिहार के सिवान (Siwan Crime News) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां दो कलयुगी बहुओं ने ससुर को पीट पीटकर घायल कर दिया. पड़ोसियों ने घायल ससुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत (Old Man Beaten To Death In Siwan) हो गयी. पिटाई के दौरान उसकी कमर की हड्डी और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई थी. ये मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के जोगौर कैलगढ़ का है. मरने से पहले उसने दोनों आरोपी बहुओं के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
दोनों बहुओं ने ससुर को लाठी से पीटा : जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के जोगौर कैलगढ़ निवासी शिव शंकर प्रसाद (72) बीमार थे. इनके दो पुत्र विदेश रहकर कमाते हैं. तीन दिन पहले यानी 17 अगस्त को वह खेत मे फसल देखने जा रहे थे. उन्होंने अपनी दोनों बहुओं से दवा खरीदने के लिए पैसों की मांग की. जिसे सुन दोनों बहुएं भड़क गयी और ताना मारने लगीं. देखते-देखते विवाद और बढ़ गया. जिसके बाद दोनों बहुओं ने लाठी-डंडे से ससुर की जमकर पिटायी कर दी. इसमें बुजुर्ग ससुर बुरी तरह से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी हत्याकांड का सामने आया VIDEO... हत्यारे ने पीछे से मारी थी जज के आदेशपाल को गोली
अस्पताल में था तीन दिन से भर्ती: स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में ससुर को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तीन से उसका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को अधिक तबीयत बिगड़ने की वजह से उसकी मौत हो गयी. इस घटना से मृतक के पड़ोसी काफी नाराज हो गए हैं. ऐसे में दोनों आरोपी बहुओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
मरने से पहले थाने में की शिकायत: गौरतलब है कि दोनों बहुओ की पिटाई से घायल हुए शिव शंकर प्रसाद ने बड़हरिया थाना में अपने दोनों बहु अमरावती देवी और संगीत देवी पर मारपीट का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की थी. डॉक्टरों के अनुसार पिटाई से मृतक की कमर की हड्डी टूट गयी थी. प्राइवेट पार्ट में भी गंभीर चोट लगी थी, इसलिए उसकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस मृतक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच चल रही है. फिलहाल मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.