सिवान: कोरोना महामारी से बिहार सहित पूरा देश जूझ रहा है. वहीं बेवजह घूमने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका नजारा सिवान रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है. कई महीनों से ट्रेनों के परिचालन पर पाबंदी है, सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. जिसमें रेलवे की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. पदाधिकारी अपना कर्तव्य निभाने में लगे हैं, लेकिन कुछ लोगों के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोग नहीं मान रहे
लॉकडाउन के चलते और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के चलते सिर्फ उन्हीं लोगों को रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जा रहा है. जिनके पास कंफर्म टिकट है. वैसे लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. जिनके पास या तो वेटिंग टिकट है या वो सिर्फ घूमने के ख्याल से स्टेशन परिसर में आ रहे हैं.
तू-तू मैं-मैं की स्थिति
वही, रेल अधिकारियों की मानें तो जो लोग अपने सगे संबंधियों को ट्रेन पर चढ़ाने आते हैं. वो अंदर जाने की जिद करते हैं. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल बिल्कुल नहीं रहता. प्रशासन के लोग उन्हें अंदर जाने से रोकते हैं तो वो नाराज हो जाते हैं. वहां बैठे अधिकारियों से झगड़े की नौबत आ जाती है. ऐसे में लोगों को समझना चाहिए कि सरकार अभी बहुत मुश्किलों से ट्रेनों का परिचालन सोशल डिस्टेंस के साथ करा रही है.