सिवान( पचरुखी): जिले के पचरुखी प्रखंड में प्रमुख शहनाज खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जो प्रस्ताव पारित हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव प्रखंड के डीसीएलआर और विकास प्रखंड अधिकारी के समक्ष वोट के माध्यम से कराया गया. जिसमें 13 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया और प्रखंड के प्रमुख की कुर्सी प्रमुख के हाथों से निकल गई.
जल्द ही होगा चुनाव
बता दे कि डीडीसी का एक शिष्टमंडल पचरुखी विकास अधिकारी को करीबन 15 से 20 दिनों पहले एक मेमोरेंडम सौंपा था और अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई थी. इसी मेमोरेंडम के तहत वोटिंग कराया गया. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. अविश्वास प्रस्ताव के बाद डीडीसी के सदस्य काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब डीडीसी के के सदस्य अपनी नई रणनीति में लग गए हैं.
चुना जाएगा प्रमुख
प्रखंड विकास अधिकारी रवि रंजन ने बताया कि मतदान करने के लिए 13 सदस्य थे और 13 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया. जिससे कि प्रमुख की कुर्सी खाली हो गई है. जिसकी अविलंब सूचना जिलाधिकारी, अंचलाधिकारी और उससे संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है ताकि जल्द से जल्द दोबारा मतदान कराया जा सके. इसके साथ ही प्रमुख का चुनाव जल्द से जल्द कराया जा सके. डीडीसी सदस्यों कहना था कि वर्तमान प्रमुख शहनाज खातुन अपनी मनमानी किया करती थी और उनके पति सब काम देखा करते थे जो कहीं से तर्कसंगत नहीं है.