सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव से 5 अप्रैल को एक बच्चा लापता (child missing from siwan) हो गया था. 12 दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं और बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. कई दिन बीत जाने के बाद बच्चे का सुराग नहीं मिलने पर परिजन अब किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. वहीं, पुलिस (Siwan Police) का रटा रटाया जवाब मिल रहा है कि वह मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. इस घटना से परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें- अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर घर लौटे गया के दोनों बच्चे, चाकलेट का लालच देकर उठा ले गये थे बदमाश
खेलते-खेलते गायब हो गया था बच्चा: बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के रहने वाले शंकर कुमार शाह का 10 वर्षीय बेटा मुकेश 5 अप्रैल को खेलते-खेलते गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने 6 अप्रैल को हुसैनगंज थाना में लिखित आवेदन देकर बच्चा गायब होने का मामला दर्ज कराया, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं, बच्चे का सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं और पुलिस से बच्चे की जल्द बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं.
12 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग: वहीं, 12 दिन बाद बेटे का सुराग नहीं लगने पर परेशान पिता शंकर कुमार शाह ने कहा कि अब तक उन्होंने थाने में किसी का नाम नहीं दिया है, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उनके बच्चे को जो भी रखा है, वह सही सलामत उसको वापस कर दे. वहीं, पुलिस के हाथ अब तक खाली होने पर प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि पुलिस अपनी तत्परता से गायब बच्चे को ढूंढकर लाए.
पुलिस कर रही बच्चे की तलाश: हुसैनगंज थाने के एएसआई सुरेंद्र गहलौत का कहना है कि मामला 6 अप्रैल को दर्ज किया गया था. जब से मामला दर्ज हुआ तब से लेकर आज तक लापता बच्चे की तलाश जारी है. तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक उसका कुछ पता नहीं लगा है. आज वे गांव के लोगों को एकजुट करके जानकारी ले रहे हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके और बच्चे को सकुशल बरामद किया जा सके.
ये भी पढ़ें- कॉलेज पढ़ने गई बेटी 20 दिन से लापता, जनता दरबार के बाहर मां ने सीएम से लगाई मदद की गुहार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP