ETV Bharat / state

सिवान के युवकों पर NIA की नजर, फिर एक युवक को पूछताछ के लिए कश्मीर बुलाया - एनआईए की टीम

सिवान के युवकों पर NIA की पैनी नजर है फिर एक युवक को NIA ने पूछताछ के लिए कश्मीर बुलाया है. शास्त्री नगर निवासी स्व. रघुवीर शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया है. गौरतलब है कि बबलू शर्मा एक मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़ में अभियुक्त बनाया गया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. और कुछ ही दिन पहले वो जेल से बाहर आया था. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान के युवकों पर NIA की पैनी नजर
सिवान के युवकों पर NIA की पैनी नजर
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:50 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले के युवकों पर एनआईए की टीम पैनी (NIA Watch On Siwan Youth) नजर रखी हुई हैं. बीते कुछ दिनों में एनआईए की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तकरीबन चार युवकों को लेकर चली गयी है. इसी क्रम में जिले के एक और युवक को एनआईए ने पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया है. सिवान शहर के शास्त्री नगर निवासी स्व. रघुवीर शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी सीवान मंडल कारा में बंद इरफान उर्फ चुन्नू को पूछताछ के लिए एनआई की टीम कश्मीर लेकर गई थी.

ये भी पढ़ें- सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

सिवान के युवाओं पर NIA की पैनी नजर : वहीं एनआईए की टीम ने जब इरफान से पूछताछ की तो पता चला कि इरफान और बबलू के बीच गहरी दोस्ती हैं जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी बबलू शर्मा को पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया गया. करीब 1 सप्ताह पहले एनआईए की टीम ने बबलू को पूछताछ के लिए नगर थाना में बुलाया और उससे काफी गहनता से पूछताछ की है, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. लेकिन एनआईए की टीम (NIA Team) ने पूछताछ के दौरान संतुष्ट नहीं हुई और बबलू शर्मा को पूछताछ के दौरान ही 14 अगस्त तक कश्मीर बुलाया. जिसके बाद बबलू शर्मा एनआईए टीम के बुलाने पर चला गया. बताते चलें कि बबलू शर्मा एक मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़ में अभियुक्त बनाया गया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. और कुछ ही दिन पहले वो जेल से बाहर आया था. बता दें कि बबलू सिवान शहर के एक गन हाउस में काम करता है.

कई युवकों से NIA की पूछताछ : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू शर्मा से पूछताछ के बाद एनआईए की टीम उस पर पैनी नजर रखी थी और वह जहां-जहां जाता था, क्या करता था, सभी गतिविधियों पर नजर बनी हुई थी. यही नहीं इसके अलावे जिले के विभिन्न जगहों पर एनआईए की तीन युवकों से पूछ ताछ की है. सबसे बड़ा मामला यह हैं कि जांच कर रही कश्मीर की एनआईए की टीम को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद (जेएएम) के इशारे पर काम कर रहे लश्कर ए मुस्तफा, (एलईएम) से संबंध की बात बताई गई थी. इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम की नजर सिवान पर है.

सिवान: बिहार के सिवान जिले के युवकों पर एनआईए की टीम पैनी (NIA Watch On Siwan Youth) नजर रखी हुई हैं. बीते कुछ दिनों में एनआईए की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तकरीबन चार युवकों को लेकर चली गयी है. इसी क्रम में जिले के एक और युवक को एनआईए ने पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया है. सिवान शहर के शास्त्री नगर निवासी स्व. रघुवीर शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी सीवान मंडल कारा में बंद इरफान उर्फ चुन्नू को पूछताछ के लिए एनआई की टीम कश्मीर लेकर गई थी.

ये भी पढ़ें- सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

सिवान के युवाओं पर NIA की पैनी नजर : वहीं एनआईए की टीम ने जब इरफान से पूछताछ की तो पता चला कि इरफान और बबलू के बीच गहरी दोस्ती हैं जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी बबलू शर्मा को पूछताछ के लिए जम्मू बुलाया गया. करीब 1 सप्ताह पहले एनआईए की टीम ने बबलू को पूछताछ के लिए नगर थाना में बुलाया और उससे काफी गहनता से पूछताछ की है, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. लेकिन एनआईए की टीम (NIA Team) ने पूछताछ के दौरान संतुष्ट नहीं हुई और बबलू शर्मा को पूछताछ के दौरान ही 14 अगस्त तक कश्मीर बुलाया. जिसके बाद बबलू शर्मा एनआईए टीम के बुलाने पर चला गया. बताते चलें कि बबलू शर्मा एक मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़ में अभियुक्त बनाया गया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. और कुछ ही दिन पहले वो जेल से बाहर आया था. बता दें कि बबलू सिवान शहर के एक गन हाउस में काम करता है.

कई युवकों से NIA की पूछताछ : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू शर्मा से पूछताछ के बाद एनआईए की टीम उस पर पैनी नजर रखी थी और वह जहां-जहां जाता था, क्या करता था, सभी गतिविधियों पर नजर बनी हुई थी. यही नहीं इसके अलावे जिले के विभिन्न जगहों पर एनआईए की तीन युवकों से पूछ ताछ की है. सबसे बड़ा मामला यह हैं कि जांच कर रही कश्मीर की एनआईए की टीम को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद (जेएएम) के इशारे पर काम कर रहे लश्कर ए मुस्तफा, (एलईएम) से संबंध की बात बताई गई थी. इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम की नजर सिवान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.