सिवान: सिवान: बिहार के सिवान जिले में BSEB का कारनामा सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गलती (Negligence of BSEB in Siwan) की वजह से इंटर की परीक्षा दे रहे एक छात्र को लड़कियों के बीच (सेंटर) बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. ऐसे में छात्र को अजीब महसूस हो रहा है क्योंकि लड़कियों के सेंटर पर वो अकेला लड़का है. छात्र का कहना है कि अभी परीक्षा के दौरान मानसिक रूप से परेशान है. फिर परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट में सुधार के लिए शारीरिक रूप से परेशान होंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग की अजब गजब कहानी.. लड़कियों के सेंटर पर लड़का दे रहा परीक्षा
लड़कियों के सेंटर पर लड़का: छात्र का नाम सौरभ प्रकाश सिंह है, जो कि सिवान जिले के सीपीबीआई इंटर कॉलेज तिरमापुर का विद्यार्थी है. लेकिन जेंडर वाले कॉलम में 'मेल' की जगह 'फीमेल' लिखे होने की वजह से सौरभ को लड़कियों के बीच में बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. पीड़ित छात्र सौरभ सिंह ने बताया कि बिहार शिक्षा बोर्ड की गलती की वजह से परीक्षा देने में काफी शर्म महसूस हो रही है. केंद्र अधीक्षक ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी है.
'मुझे लड़कियों के बीच में पेपर देने में काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है. मैं परीक्षा केंद्र में कम्फर्ट फील नहीं कर पा रहा हूं. इसी वजह से मेरे पेपर भी ठीक नहीं हो पा रहा हैं. आगे भी रिजल्ट सुधार के लिए काफी दिक्कत होगी. हमारी बोर्ड से मांग है कि इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए.' - सौरभ प्रकाश सिंह, पीड़ित इंटर परीक्षार्थी
BSEB की गलती: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की, इस गलती की वजह से सौरभ प्रकाश सिंह का सेंटर लड़कियों वाले सेंटर पर दिया गया है. इस मामले में केंद्र अधीक्षक और वरीय पदाधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह का मामला सिर्फ सौरभ प्रकाश सिंह के साथ हुआ है. ऐसे कई छात्र है जो बोर्ड की गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे हैं. अभी ये परीक्षा के दौरान मानसिक रूप से झेल रहे हैं. फिर परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट में सुधार के लिए शारीरिक रूप से परेशान होंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP