ETV Bharat / state

सिवान: सोमवार से लापता बच्चे की हत्या, परिजनों में कोहराम - सिवान बच्चे की हत्या

सिवान में सोमवार से लापता बच्चे की हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. ग्रामीणों के आक्रोश के कारण सिसवन थानाध्यक्ष और सीओ को वहां आक्रोशित लोगों का विरोध झेलना पड़ा.

murder of child in siwan
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:41 PM IST

सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव से सोमवार को अचानक हुए लापता 4 वर्षीय मासूम बच्चे का शव एक सुनसान घर से बरामद किया गया. आशंका है कि अपहरण के बाद पहचाने जाने के डर से बच्चे की हत्या कर शव को घर में फेंक दिया गया होगा. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बदमाशों द्वारा मासूम बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं. नाक और कान से खून निकला था. उसके मुंह में कपड़ा डालकर बेरहमी से मार डाला गया है.

परिजनों ने दर्ज कराया सनहा
बच्चे का शव उसके घर से 300 मीटर दूर सुनसान घर से बरामद किया गया. यह घर प्रह्लाद सिंह का है. गृहस्वामी के सभी परिजन रायपुर में रहते हैं. जानकारी के अनुसार बघौना के राजेश सिंह का 4 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ टुकटुक सोमवार की सुबह 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. मासूम के परिजन दोपहर में जब खेत से घर लौटे तब आदित्य की खोजबीन शुरू की. सुराग नहीं मिलने के कारण परिजनों ने स्थानीय थाना में एक गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया.

घर के कुछ ही दूरी पर शव बरामद
इसी बीच मंगलवार की शाम उसका शव उसके घर के कुछ ही दूरी पर से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उसके शव को पुलिस ने परिजनों को सौंपा. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि हत्या राजनीतिक वर्चस्व को लेकर की गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. लेकिन, ग्रामीणों के आक्रोश के कारण सिसवन थानाध्यक्ष और सीओ को वहां आक्रोशित लोगों का विरोध झेलना पड़ा.

"बघौना गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र आदित्य कुमार सोमवार की सुबह से ही लापता हो गया था. परिजनों के लिखित आवेदन पर सनहा दर्ज कर अभी पुलिस छानबीन ही कर रही थी कि इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर उसका शव बरामद कर लिया गया. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलूओं पर अनुसंधान कर रही है"- कुमार वैभव, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: मदन सहनी ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कामों में गति लाने का किया जाएगा प्रयास

एसडीओ राम बाबू बैठा और एसडीपीओ जीतेन्द्र पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया. लेकिन ग्रामीण डॉग स्क्वाड बुलाने की मांग कर रहे थे.

सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव से सोमवार को अचानक हुए लापता 4 वर्षीय मासूम बच्चे का शव एक सुनसान घर से बरामद किया गया. आशंका है कि अपहरण के बाद पहचाने जाने के डर से बच्चे की हत्या कर शव को घर में फेंक दिया गया होगा. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बदमाशों द्वारा मासूम बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं. नाक और कान से खून निकला था. उसके मुंह में कपड़ा डालकर बेरहमी से मार डाला गया है.

परिजनों ने दर्ज कराया सनहा
बच्चे का शव उसके घर से 300 मीटर दूर सुनसान घर से बरामद किया गया. यह घर प्रह्लाद सिंह का है. गृहस्वामी के सभी परिजन रायपुर में रहते हैं. जानकारी के अनुसार बघौना के राजेश सिंह का 4 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ टुकटुक सोमवार की सुबह 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. मासूम के परिजन दोपहर में जब खेत से घर लौटे तब आदित्य की खोजबीन शुरू की. सुराग नहीं मिलने के कारण परिजनों ने स्थानीय थाना में एक गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया.

घर के कुछ ही दूरी पर शव बरामद
इसी बीच मंगलवार की शाम उसका शव उसके घर के कुछ ही दूरी पर से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उसके शव को पुलिस ने परिजनों को सौंपा. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि हत्या राजनीतिक वर्चस्व को लेकर की गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. लेकिन, ग्रामीणों के आक्रोश के कारण सिसवन थानाध्यक्ष और सीओ को वहां आक्रोशित लोगों का विरोध झेलना पड़ा.

"बघौना गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र आदित्य कुमार सोमवार की सुबह से ही लापता हो गया था. परिजनों के लिखित आवेदन पर सनहा दर्ज कर अभी पुलिस छानबीन ही कर रही थी कि इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर उसका शव बरामद कर लिया गया. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलूओं पर अनुसंधान कर रही है"- कुमार वैभव, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: मदन सहनी ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कामों में गति लाने का किया जाएगा प्रयास

एसडीओ राम बाबू बैठा और एसडीपीओ जीतेन्द्र पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया. लेकिन ग्रामीण डॉग स्क्वाड बुलाने की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.